अब आधार कार्ड नंबर से होने लगी ठगी, पाँच सरकारी कर्मचारी बने शिकार, जानें पूरी ख़बर !
अब आधार कार्ड नंबर से होने लगी ठगी, पाँच सरकारी कर्मचारी बने शिकार !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Aadhaar Card से सम्बंधित एक ताज़ा ख़बर बताना चाहते हैं, जो की आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है | दोस्तों जो ख़बर हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है कि हाल ही में लखनऊ में जालसाजों द्वारा पाँच सरकारी कर्मचारियों को ठगने का मामला सामने आया है | जहाँ शातिर जालसाजों ने Aadhaar Card को Bank Account से Link करने के नाम पर पाँचों सरकारी कर्मचारियों से लाखों रूपए ठग लिए |
एक ख़बर के मुताबिक यह मामला लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है, जहाँ जालसाजों ने इस ठगी को अंजाम दिया और पाँचों सरकारी कर्मचारियों से लगभग 2.5 लाख रूपए ठग लिए | पाँचों पीड़ितों के मुताबिक किसी शख्स ने उन्हें फ़ोन किया और Bank Account से Aadhaar Card को Link करने के लिए कहा | जैसे ही उन्होंने अपना Aadhaar Number उस शख्स बताया, वैसे ही उनके Bank Account से पैसे कट गए |
यह ठगी का मामला सबसे पहले शिवराम वर्मा के साथ हुआ जो सचिवालय में बतौर Section Officer कार्यरत हैं | शिवराम वर्मा के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले उनके पास एक फ़ोन आया, जिसमें फ़ोन करने वाले शख्स ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताया और उनसे उनका Aadhaar Number पुछा | उसने उन्हें बताया कि यदि आपका Aadhaar Number आपके Bank Account से Link नहीं हुआ तो आपका Bank Account Block हो जाएगा |
जिस कारण शिवराम ने उस शख्श को अपना Aadhaar Number बता दिया, उसके बाद उस शख्श ने शिवराम से उनका Debit Card Number माँगा | जिसके बाद उनके Mobile पर एक OTP (One Time Password) आया और उन्होंने उस शख्श को वह OTP (One Time Password) बताया | जिसके कुछ देर बाद ही उनके Bank Account से 80 हज़ार रूपए कट गए |
ठीक इसी प्रकार कि एक घटना दुसरे सरकारी कर्मचारी के साथ भी हुई जो कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थी, जिनका नाम निर्मला है | निर्मला के अनुसार उनके पास भी इसी तरह एक फ़ोन आया और उन्होंने उस शख्श को सारी जानकारी दे दी | जिसके कुछ समय बाद ही उनके Bank Account से 20 हज़ार रूपए कट गए | ठीक इसी तरह की ठगी का शिकार गिरीश चन्द्र भी हुए, जो की LDA में बतौर Clerk के पद पर कार्यरत हैं, जहाँ उनके Bank Account से 50 हज़ार रूपए निकाल लिए गए |
सचिवालय में कार्यरत ब्रजेश के साथ भी ऐसी ही ठगी का मामला सामने आया, जहाँ जालसाजों ने उनके Bank Account से 60 हज़ार रूपए उड़ा लिए | इसके अलावा Clerk कृष्णश्री भी ऐसी ही ठगी का शिकार हुए जहाँ उनके Bank Account से 40 हज़ार रूपए निकाल लिए गए | पाँचों सरकारी कर्मचारियों के मामले को Cyber Cell में दर्ज करा दिया गया है और Cyber Cell इन सभी मामलों की जाँच में जुटा है |
तो दोस्तों यदि आपके पास भी Bank Account को Aadhaar Card से Link कराने के लिए कोई फ़ोन आता है और कोई आपसे आपका Aadhaar Number माँगता है, तो ऐसे में आप सचेत हो जाएँ | क्योंकि फ़ोन करने वाला शख्श आपको ठग सकता है और आपको हजारों या लाखों का चुना लगा सकता है | इसलिए अगर आपके पास कभी भी ऐसा कोई फ़ोन कॉल आए, तो उस शख्स को अपनी कोई Personal Details ना दे, खासतौर पर Aadhaar Number और Bank Account कि Details |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों आप चाहें तो हमारी निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here