How To Buy Or Get Bike Insurance Online ? | Two Wheeler Insurance Online

How To Buy Or Get Bike Insurance Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Online Bike Insurance करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Insurance और Insurance के Types के बारे में जानकारी दी थी | जिसमें हमने आपको Vehicle Insurance के बारे में बताया था और Bike Insurance इसी के अन्दर आता है | दोस्तों वैसे तो Online Bike Insurance लेने के लिए बहुत सी Websites Available हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ चुनिन्दा Websites के बारे में जानकारी देंगे, जिससे की आपके लिए Bike Insurance लेना और भी आसान हो जाए |

लेकिन आपको यह सब बताने से पहले हम आपको Vehicle Insurance से संबंधित थोड़ी जानकारी देना चाहते हैं, जो की आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है | दोस्तों आमतौर पर Vehicle Insurance 2 प्रकार का होता है -

1.) Full Party / Comprehensive Insurance - यदि किसी व्यक्ति ने यह इन्शुरन्स कराया है तो दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों यानी दुर्घटना में मौजूद दोनों वाहनों के Driver, दोनों वाहनों में बैठे हुए लोगों सहित दोनों वाहनों की टूट फूट की भरपाई Insurance Company ही करती है |

2.) Third Party Insurance - यदि किसी व्यक्ति ने यह इन्शुरन्स कराया है तो दुर्घटना होने पर Insurance Company केवल Third Party को सहायता प्रदान करेगी | मतलब की आपके वाहन द्वारा जिस वाहन का Accident हुआ होगा, Insurance Company केवल उसकी भरपाई करेगी |



3.) Zero Depreciation/ Cashless Insuranceदोस्तों यदि आपके पास Four Wheeler Vehicle  है तो यह Insurance आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर आप अपने Four Wheeler को Insurance Company द्वारा Listed Car Garages में से किसी भी Garage में ठीक करा सकते हैं | जिसमें आपको एक भी पैसा खर्च करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती और यह बहुत आसन है | दुसरे Insurance के मुकाबले यह 20% तक महँगा हो सकता है लेकिन इसके बहुत सारे फायदे हैं | 

तीनों Insurance में से Full Party / Comprehensive Insurance को ही सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें दुर्घटना होने पर Insurance Company दोनों पक्षों के हुए नुक्सान की भरपाई करती है |

इसके अलावा दोस्तों Online Insurance लेने से पहले आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की आपके वाहन की IDV और Insurance Company द्वारा दिया जाने वाला NCB. अब आप सोच रहें होंगे की ये IDV और NCB क्या है, यदि आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं की यह क्या होते हैं |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is SIP (Systematic Investment Plan) in Mutual Funds in Hindi ?

What is IDV ? IDV क्या होता है ?

IDV की Full Form है Insured Declared Value, और यह आपके वाहन का वर्तमान बाजार मूल्य है | IDV Insurer द्वारा Insurance Policy के लिए दिया जाता है यह आपके वाहन के वर्तमान बाज़ार मूल्य को दर्शाता है | यदि Policy की अवधि के दौरान कभी आपके वाहन को कोई नुक्सान पहुँचता है या फिर किसी प्रकार की हानि होती है तो यही वो Amount होती है जिसे आप Claim कर सकते हैं |

What is NCB ? NCB क्या होता है ?  

NCB की Full Form है No Claim Bonus और यह एक तरह का Discount होता है जो की आपको Insurance Company द्वारा तब दिया जाता है, जब आप Policy की अवधि के दौरान कोई Claim नहीं करते हैं | NCB को कई वर्षों तक जमा किया जा सकता है और खुद के Damage Premium पर इससे 20% से 50% तक Discount लिया जा सकता है | इसके अलावा यदि आप चाहें तो नया वाहन खरीदते समय इसे Transfer भी कर सकते हैं |

ऊपर दी गई बातों को ध्यान में रखकर ही आपको Online Insurance के लिए Apply करना चाहिए | तो चलिए दोस्तों अब हम आपको 5 ऐसी Websites के बारे में बताते हैं, जिसमें जाकर आप Online Bike Insurance के लिए Apply कर सकते हैं |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?

# 1.) Buy Two Wheeler Insurance At Bajaj Allianz

दोस्तों आप चाहें तो Bajaj Allianz की Official Website पर जाकर अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं | यह सभी Two Wheeler's पर सबसे अच्छी Insurance Policy Provide कराता है | इसमें आप अपनी Policy को आसानी से Renew कर सकते हैं | यह सभी दुर्घटनाओं पर बीमा को कवर करता है जैसे की बाढ़, भूकंप, चोरी, दंगा आदि |


यदि आप Bajaj Allianz द्वारा Online Insurance कराना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

# 2.) Buy Two Wheeler Insurance From ICICI Lombard

दोस्तों आप चाहें तो Bajaj Allianz के अलावा ICICI Lombard की Official Website पर जाकर भी अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं | यह भी आपको लगभग वही सभी सेवाएँ प्रदान करता है जो की दूसरी Insurance Companies आपको देती है | आप चाहें तो दोस्तों इसकी Official Website पर जाकर भी Online Bike Insurance के लिए Apply कर सकते हैं | 

यदि आप ICICI Lombard द्वारा Online Insurance खरीदना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

# 3.) Buy Two Wheeler Insurance From HDFC Ergo

Bajaj Allianz और ICICI Lombard के अलावा HDFC Ergo भी Online Insurance लेने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है | आप चाहें तो HDFC Ergo की Official Website पर जाकर भी अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं | HDFC Ergo भी आपको लगभग वही सभी सेवाएँ Provide कराता है जो की आपको Bajaj Allianz और ICICI Lombard Insurance Company देती हैं | भारत में HDFC Ergo द्वारा भी बहुत से लोग अपने Two Wheeler के लिए Insurance लेते हैं |

यदि आप HDFC Ergo द्वारा Online Insurance खरीदना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

# 4.) Buy Two Wheeler Insurance From New India Assurance Co. Ltd

Bajaj Allianz, ICICI Lombard और HDFC Ergo के बाद The New India Assurance Company Online Two Wheeler Insurance देने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है | इसमें भी आपको Third Party Cover, Personal Accident Cover, आदि जैसी सुविधाएँ दी जाती हैं | ऊपर दी गई तीनों इन्शुरन्स कंपनियों के बाद इसे ही सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यह भी आपको लगभग वही सभी सेवाएँ प्रदान करता है, जो की Other Insurance Companies Provide करती हैं |

यदि आप New India Assurance द्वारा Online Insurance खरीदना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy को लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |

इस तरह से दोस्तों आप ऊपर दी गई चारों Websites में से किसी भी एक Website में जाकर अपनी Bike के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा |

हमारे ख्याल से दोस्तों अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Buy Or Get Bike Insurance Online ?

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How to Do Recurring Deposit (RD) in SBI Online Through Net Banking ?

2.) How to Do Fixed Deposit (FD) in SBI Online Through Net Banking ?

3.) What is the Difference Between Current Account and Saving Account in Hindi ?

4.) What is SWIFT Code in Bank Account And How To Find SWIFT Code in Hindi ?

5.) What is Demat Account And How Does It Works in Hindi ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here