How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?

How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card में ऑनलाइन अपना नाम और उपनाम Change करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की यदि कभी हमारे Aadhaar Card में किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो हम उसे Online सुधार सकते हैं | फिर चाहे वो हमारा नाम, पता, मोबाइल नंबर हो या हमारी जन्मतिथि | ऑनलाइन सुधार करने के लिए आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number Registered होना ज़रूरी है अन्यथा आप Aadhaar Card में ऑनलाइन कोई सुधार नहीं कर पाएँगे |

आपको शायद पता होगा की इससे पहले के पोस्टों में हमने आपको Aadhaar Card में Online Address को Change करना और Aadhaar Card में Online Date of Birth को Change करना सिखाया था | इसके अलावा हमने आपको Aadhaar Card में Online Mobile Number को Change/ Update करना भी सिखाया था | जिस प्रकार से Aadhaar Card में Date of Birth और Address को Online Change किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से आप Name को भी Online Change कर सकते हैं |

यही नहीं दोस्तों यदि कभी आपका Aadhaar Card कहीं खो जाता है तो आप अपने Aadhaar Card के Biometric Data को Online Lock/ Unlock कर सकते हैं और चाहें तो Duplicate Aadhaar Card को Online बिना किसी Details के Download भी कर सकते हैं | फिर उसके बाद अपने Download हुए Password Protected Aadhaar Card को आसानी से Open भी कर सकते हैं | 

इन सबके लिए आपको अपने किसी नज़दीकी Aadhaar Centre को ढूँढकर वहाँ जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सब काम आप घर बैठे-बैठे ही कर सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Aadhar Card में Online अपने नाम और उपनाम को Change करना सीखाते हैं |

How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi -

Step 1. सबसे पहले UIDAI की Official Website में जाएँ और Update Aadhar Details (Online) पर Click करें |

how to change name aadhar card



Step 2. अगले पेज में आपको सबसे निचे बने Click Here Button पर Click करना होगा, जैसा की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |

how to change name in aadhar card after marriage

Step 3. इसके बाद आपको अपना Aadhaar Number और Verification Code डालकर Send OTP Button पर Click करना होगा | 

how to change a name in aadhar

Step 4. अब इसके बाद अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को यहाँ खाली Box में डालें और Login Button पर Click करें |

how to change my name and dob in aadhar card

Step 5. अगले Page में आपको Name वाले Option को Mark करके Submit Button पर Click करना होगा |

how to change name in aadhar card through online



Step 6. अब अपना पूरा नाम English में सही तरह से लिख लें, जैसा की आप ठीक करना चाहते हैं और फिर उसके सामने आपको दूसरी Regional भाषा में आपका नाम दिखेगा |

how to do name change in aadhar card

यदि आप उसमें भी कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और उसके बाद Submit Update Request Button पर Click कर दें |

Note : जानकारी ठीक से भरें और जो आपके अन्य डाक्यूमेंट्स में सही जानकारी है उसी के अनुसार ही भरें अन्यथा आपका नाम सही नहीं किया जायेगा |

Step 7. अब अपनी जानकारी को एक बार Check कर लें और यदि उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो Modify पर Click करें |

how to change name in aadhar card

यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो Instructions को Mark करके Proceed Button पर Click करें |

Step 8. अगले पेज में आपको अपना कोई एक Document Choose करके Upload करना होगा, जिसमें की आपका नाम सही है |

how to change last name in aadhar card

Document Select करके Upload करने के लिए Choose File पर Click करें और Upload होने के बाद Submit Button पर Click करें |

Note : अपने Documents को Self Attested यानी स्व-प्रमाणित करके ही Upload करें |

Step 9. अगली स्क्रीन में दोनों BPO Service Provider में से किसी एक को Select करें और फिर Submit Button पर Click करें |

how to change name on my aadhar card

Step 10. अंत में आपको एक Update Request Number मिलेगा, जिसे आप कहीं पर नोट कर सकते हैं या इसे Download और Print भी कर सकते हैं |

how to change name in aadhaar online

इस Update Request Number से आप अपनी Update Request को ऑनलाइन Check भी कर सकते हैं |

Important Note : आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आधार के Toll Free Number 1947 पर संपर्क करें |

How Many Days To Change Name in Aadhar Card -

सही जानकारी पाए जाने के 5 से 15 दिनों के अन्दर आपका Aadhaar Card Update हो जायेगा और आपके Aadhaar Card में आपका नाम सही हो जायेगा | Online Aadhar Card Download करके आप Correction Check कर सकते हैं |

तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Aadhaar Card में Name/ Surname को बड़ी ही आसानी से Online Change कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online ?

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here