How To Change Schedule Appointment Date of Passport Online in Hindi ?
How To Change Schedule Appointment Date of Passport Online?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन Passport कि Schedule Appointment Date को Change करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे इससे पहले हमने आपको Online Passport के Apply करना सिखाया था और फिर उसके बाद हमने आपको Online Passport का Status Track करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको पासपोर्ट से संबंधित सारी जानकारी आसानी से मिल सके |
दोस्तों यदि आपने अभी तक Passport के लिए Apply नहीं किया है तो जल्द से जल्द Passport के लिए Apply कर लें क्योंकि अब आपको इसके लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं है | आप घर बैठे बैठे ही Passport के लिए Online Apply कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों यदि कभी आपका Passport कहीं खो जाता है तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं हैं क्योंकि इससे संबंधित पोस्ट हम पहले ही बना चुके हैं | यदि आप हमारे उस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो फिर इस Link पर Click करें - I Lost my Passport ? What should I do ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Online Passport कि Schedule Appointment Date को Change करना सिखाते हैं |
How To Change Schedule Appointment Date of Passport Online -
Step 1. सबसे पहले आपको Google पर Passport Seva लिखकर Search करना होगा और सबसे पहले आए Link पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Existing User पर Click करके Passport Seva की Official Website में Login करना होगा |
Step 3. अब आप Login Page पर पहुँच जाएँगे, जहाँ आपको अपनी Login ID डालकर Login Button पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद अगले पेज में अपना Login Password और Captcha Code डालकर Login Button पर Click करें |
Step 5. अब इसके बाद आपको अगले पेज में View Saved/Submitted Applications Option पर Click करना होगा |
View Saved/Submitted Applications Option पर Click करते ही आपको अपनी सारी Saved/ Submitted Application दिख जाएँगी |
Step 6. अब अपनी उस Saved/ Submitted Application को Select करें, जिसकी Appointment Date को आप Reschedule करना चाहते हैं |
उदहारण के लिए यहाँ हमारे पास एक ही Saved/ Submitted Application थी जिसे हमने Select करके Mark करके दिखाया है |
Step 7 Saved/ Submitted Application को Select करने के बाद आपको Schedule Appointment पर Click करना होगा |
Step 8. अब आपको अपनी Schedule Appointment दिखेगी जिसे Reschedule करने के लिए आपको Reschedule Appointment Button पर Click करना होगा |
Step 9. अब उसके बाद आपके सामने एक Popup Message खुलेगा, जिसमें आपको OK Button पर Click करना होगा |
Popup Message आपको Appointment को Reschedule और Cancel करने के Attempts के बारे में जानकारी देगा |
Step 10. अगले Page में आपको जिस PSK Centre में जो Date Appointment के लिए Available होगी, वो दिखेगी |
अपने हिसाब से PSK Centre को Select करने के बाद आपको Captcha Code डालकर Next Button पर Click करना होगा |
Step 11. अब अपने Select किए हुए PSK Centre और Available Date को Book करने के लिए Book Appointment Button पर Click करें |
Important Note : - एक Passport Application में केवल 3 बार ही Appointment Date को Reschedule करा जा सकता है |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Passport की Appointment Date को बड़ी ही आसानी से Reschedule कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Change Schedule Appointment Date of Passport Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप Online Passport के लिए Apply करना सीखना चाहते हैं तो निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here