How To Check Aadhaar And Bank Account Linking Status Online ?

How To Check Aadhaar And Bank Account Linking Status Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप यह पता कर सकते हैं की आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link हुआ है या नहीं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की 31 December 2017 से पहले - पहले सभी Bank Account Holders को अपने Bank Account के साथ Aadhaar Card को Link करना है | यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसका Bank Account Block किया जा सकता है | अब ऐसे में दोस्तों यदि आपने अभी तक अपना Aadhaar Card नहीं बनवाया है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है |

वैसे तो सभी बैंकों में Aadhaar Card को अपने Bank Account से Link करना बहुत ही आसान है और यह काम आप Online, SMS भेजकर या ATM पर जाकर भी कर सकते हैं | सभी बैंकों ने Aadhaar Card को Link करने की प्रक्रिया को बेहद ही आसान बनाया है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो | 

दोस्तों यदि आप Internet Banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप उससे अपने Bank Account में Aadhaar Card को Link कर सकते हैं | Net Banking की सुविधा ना होने पर आप SMS भेजकर भी यह काम कर सकते हैं और ATM Machine द्वारा भी यह काम किया जा सकता है | दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको कुछ पोस्टों के Link दे रहें है, जो आपको Aadhaar Card Link करने में मदद करेंगे |


अब ऐसे में दोस्तों यदि आप अपने Bank Account से Aadhaar Card को Link कर लेते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए की आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link हुआ है या नहीं | इसलिए दोस्तों हमने सोचा की आपको इस बारे में जानकारी दें और इसी वजह से हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं |



तो चलिए दोस्तों अब यह देखते हैं की आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link हुआ है या नहीं |

How To Check Aadhaar And Bank Account Linking Status Online -

Step 1. सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाएँ और वहाँ Check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर Click करें |


how to check aadhaar linking status with bank

Step 2. अब अगली स्क्रीन में आपको अपना Aadhaar Number और Security Code डालकर Send OTP Button पर Click करना है |

how to check aadhaar seeding with bank account

Send OTP Button पर Click करते ही आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |


Step 3. अब आपको उस OTP को Enter OTP के आगे बने खाली Box में डालना होगा और Login Button पर Click करना होगा |

how to check aadhaar linking status with bank online

Step 4. अगली स्क्रीन में दोस्तों आप यह देख सकते हैं की आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link है या नहीं |

how to check aadhaar card linked with bank account

Note : यहाँ पर दोस्तों आपको वो ही Bank Account दिखेगा जिसमें की सबसे बाद मे Aadhaar Card को Link किया गया होगा |

आप चाहें तो Internet Banking की मदद से भी यह पता लगा सकते हैं की आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link हुआ है या नहीं |

तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से यह देख सकते हैं की आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Linked है या नहीं |

उम्मीद करते हैं की आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Check Aadhaar And Bank Account Linking Status Online.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here