How To Delete / Remove Whatsapp Status in Android Phone 2017 ?
How To Delete / Remove Whatsapp Status in Android Phone 2017 ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Latest Whatsapp Version में Whatsapp Status Delete करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की इससे पहले हमने आपको Whatsapp Status Create करना सिखाया था और फिर Whatsapp Images और Videos को Gallery से Hide/ Unhide करना भी सिखाया था | इसके अलावा दोस्तों हमने आपको एक एंड्राइड में दो Whatsapp Account को Use करना और Whatsapp Account को Permanently Delete करना भी सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Whatsapp से संबंधित सारी जानकारी मिल सके |
दोस्तों Whatsapp का जो नया Version आया है उसमे हम Status में Video, GIF Photo, Normal Photos, आदि को लगा सकते हैं जो की हर 24 घंटे में अपने आप Delete भी हो जाता है | अब ऐसे में दोस्तों यदि आपने कभी गलती से या जल्दबाज़ी में कोई गलत Status लगा दिया है तो आपको घबराने कि कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अगर आप चाहें तो अपने उस Status को 24 घंटे से पहले भी खुद से Delete कर सकते हैं |
Whatsapp के नए Version में Status को Change या Update करना सीखने के लिए इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How to Update/ Change Status in New Whatsapp Version in Hindi ?
Whatsapp Status Delete करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है | इसके लिए आपको बस निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको नए Whatsapp Version में Status को Delete करना सिखाते हैं |
How To Delete / Remove Whatsapp Status in Android Phone 2017 -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Whatsapp को Open करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Status Option पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको अपना Status दिख जाएगा और फिर उसे Delete करने के लिए आपको My Status पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद अपने Status में सबसे निचे बने Eye के Icon पर Click करें |
Step 5. Eye के Icon पर Click करने के बाद आपको Delete Icon पर Click करना होगा |
Step 6. अब Status को Permanently Delete करने के लिए Delete पर Click करें |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Whatsapp Status को 24 घंटे से पहले Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Delete / Remove Whatsapp Status in Android Phone 2017.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
WhatsApp Latest Status Update Features (जाने क्या हैं व्हाट्सप्प का नया अपडेट) |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here