How to Enable Or Disable Windows Defender in Windows 10 Operating System ?
How To Enable or Disable Windows Defender in Windows 10 ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Windows 10 Operating System में Windows Defender को Enable और Disable करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप Windows 10 या Windows 8 इस्तेमाल कर रहें है तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि Windows Defender इन दोनों ही OS में होता है |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की Windows Defender Microsoft की ओर से Free में दिया गया एक Antivirus है | Windows Defender से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए आप इस Link पर Click कर सकते हैं - What is Windows Defender ?
दोस्तों Windows Defender Windows 10 में और Windows 8 OS में पहले से ही Installed होता है और इसे आप किसी दुसरे कंप्यूटर में भी Install कर सकते हैं | यदि आप Windows 7 में Windows Defender को Download करके इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Download Windows Defender.
दोस्तों इससे पहले हमने आपको Windows 10 में Automatic Updates को Enable/ Disable करना और Windows 10/8/7 में ना दिखने वाला फोल्डर बनाना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Windows 10 से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके |
1.) यदि आपके पास कोई Antivirus नहीं है तो आपको Windows Defender का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह फ्री है और बहुत अच्छा Antivirus है |
दोस्तों इससे पहले हमने आपको Windows 10 में Automatic Updates को Enable/ Disable करना और Windows 10/8/7 में ना दिखने वाला फोल्डर बनाना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Windows 10 से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके |
Why To Enable Or Disable Windows Defender -
2.) यदि आप किसी दुसरे Antivirus को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Windows Defender को Disable कर देना चाहिए क्योंकि इससे आपके कंप्यूटर की ज्यादा Resources इस्तेमाल होती है, जिससे फिर आपका कंप्यूटर हैंग होने लग जाता है |
How To Enable or Disable Windows Defender in Windows 10 -
Step 1. सबसे पहले आपको Search Box में regedit लिखना होगा और फिर सबसे ऊपर regedit Option पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपके सामने Registry Editor खुल जाएगा, जिसमें आपको HKEY_LOCAL_MACHINE पर Click करना है |
Step 3. HKEY_LOCAL_MACHINE पर Click करने के बाद आपको SOFTWARE Option पर Click करना है |
Step 4. SOFTWARE पर Click करने के बाद आपको Policies Option पर Click करना होगा |
Step 5. Policies Option पर Click करने के बाद आपको Microsoft Option पर Click करना होगा |
Step 6. Microsoft Option पर Click करने के बाद आपको Windows Defender Option को Select करना होगा |
Step 7. अब Right Side में जाकर खाली जगह पर Right Click करें और फिर New पर Click करके DWORD (32bit) Value पर Click करें |
Step 8. इसके बाद वहाँ पर एक नई Registry Create हो जाएगी, जिसको आपने Rename करके DisableAntiSpyware करना है |
Step 9. अब आपको उस Registry पर Double Click करना है और Value Data में 1 लिखकर OK Button पर Click करना है |
Step 10. अब आप Settings में Update & Security में जाकर देख सकते हैं की Windows Defender Disable हो चूका होगा |
यदि आप Windows Defender को दोबारा से Enable करना चाहते हैं तो उस Registry को Delete करें जो की आपने अभी बनाई थी |
तो इस तरह से दोस्तों आप Windows 10 में Windows Defender को Enable और Disable कर सकते हैं |
दोस्तों हमारे ख्याल से अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की - How To Enable or Disable Windows Defender in Windows 10.
यदि आप चाहें तो निचे दी गई विडियो को देखकर Windows Defender को Enable/ Disable करने का दूसरा तरीका भी जान सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here