How Do I Know Under Whose Name My Sim Card is Registered ?

How Do I Know Under Whose Name My Sim Card is Registered ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे पता करें की आपका Sim Card किसके नाम पर Registered है यानी "How To Find The Name Of Any Mobile Sim Card Owner" | दोस्तों क्या आप जानते हैं की आप जिस सिम कार्ड को अपना समझकर कई दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपका है भी या नहीं | यदि आप यह जानना चाहते हैं की आपका सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको केवल तीन स्टेप द्वारा अपने Sim Card के Owner के बारे में पता करना सिखाएँगे | फिर चाहे आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को इस्तेमाल कर रहें हो | 

अक्सर दोस्तों यह देखा गया है  कि फर्जी दस्तावेजों और कुछ पैसों के दम पर एक व्यक्ति को किसी दुसरे व्यक्ति के नाम का सिम कार्ड दे दिया जाता है | अब ऐसे में आपके लिए और हमारे लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि हमारा सिम कार्ड आखिर किस के नाम से रजिस्टर है | जिस कारण हम आज आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आप आसानी से अपने सिम कार्ड के Owner के नाम का पता लगा सकें | साथ ही साथ यह भी जान सकें कि आपका सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है |

दोस्तों अगर आपने कुछ दिन पहले ही नया सिम कार्ड खरीदा है और आप यह पता करना चाहते हैं कि आपका सिम कार्ड किसके नाम से रजिस्टर है | तो इसका एक बहुत ही आसान सा तरीका है मतलब कि आप  केवल तीन स्टेप में यह जान सकते हैं कि आपका सिम किसके नाम पर रजिस्टर है | यह जानने के लिए आपको बस अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा | उसके बाद आपको अपने सिम कार्ड के Owner का नाम पता चल जाएगा |

तो चलिए दोस्तों अब यह सीखते हैं - "How To Find The Name Of Any Mobile Sim Card Owner" |

Find The Name Of Any Mobile Sim Card Owner By Installing an Application -

दोस्तों सबसे पहले तो आप जिस कंपनी के Sim Card के Owner के बारे में जानना चाहते है, उस कंपनी की Mobile Application Download करें | वैसे तो दोस्तों Idea समेत Airtel, Vodafone, Docomo, Reliance, Jio, आदि सभी कंपनियों के App, Google Play Store पर उपलब्ध हैं |


तो चलिए दोस्तों उन तीन स्टेप्स के बारे में जानते हैं, जिससे कि आप यह जान पाएँगे कि आपका सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है |

ये हैं दोस्तों वो तीन स्टेप्स -

STEP 1. सबसे पहले तो आप जिस कंपनी के Sim Card के Owner के बारे में जानना चाहते है, उस कंपनी की Mobile Application को Download करें |

STEP 2. जब App आपके फोन में Install हो जाए, तो उसके बाद अपना Mobile Number डालकर उस App में Login करें | जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Login करेंगे तो आपके नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा | फिर इस OTP को App में डालकर Verify करके Login करें |

STEP 3. इसके बाद अपनी Profile में जाएँ और जब आप अपनी प्रोफाइल में जाएँगे तो आपको अपने SIM Card के Owner का नाम दिख जाएगा | इसके साथ-साथ आप अपना नंबर भी देख पाएँगे |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How to Transfer Balance From Idea to Airtel Prepaid Sim ? | Possible or Not

2.) How to Transfer Balance From Idea to Vodafone Prepaid Sim ? | Possible or Not

3.) How To Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim Easily in Hindi ?

4.) How To Check Your Own Number Of Any Sim Card in Just 6 Seconds ?

5.) What is Sim Card And How Does it Work in Hindi ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here