How To Send And Receive Email in Gmail in Hindi Step By Step ?

How To Send And Receive Email in Gmail in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Gmail का इस्तेमाल करना यानी Gmail से Email भेजना और Gmail में Email Receive करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Gmail Signature में Social Media Icons को Add करना और Gmail Account के Password को Reset करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको All Gmail Emails को Delete करना और Gmail में Deleted Emails को आसानी से Recover/ Restore करना भी सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ ताकि आपको Gmail से संबंधित सारी जानकारी मिल सके | 

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते ही हैं कि आज के समय में किसी को मेसेज भेजने, फाइल ट्रान्सफर करने, डॉक्यूमेंट और फोटो सेंड करने के लिए मेल का काफी इस्तेमाल हो रहा है,क्योंकि मेल के द्वारा मिनटों में किसी को भी ये सब आसानी से भेजा जा सकता है | आमतौर पर यह काम करने के लिए लोग Gmail का इस्तेमाल कर रहें है क्योंकि ये एक Popular Mail Service है | जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति कभी भी, किसी को भी कोई मेसेज, फोटो, फाइल आदि भेज सकता है |

इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी Gmail में अपना Account Create करें और फिर उससे आसानी से किसी को भी Email भेजें | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Gmail से Email Send करना सिखाते हैं |

How To Send Email in Gmail Step By Step in Hindi -

Gmail से Email भेजने के लिए आपके पास Gmail Account का होना ज़रूरी है अन्यथा आप Gmail से Email नहीं भेज सकते | Gmail Account Create करने के बाद निचे दिए गए Steps को Follow करें |



Step 1. सबसे पहले आपको अपनी Email Id और Password डालकर अपने Gmail Account में Sign In करना होगा |


how to send email in gmail step by step

Step 2. Gmail में Sign in करने के बाद आपको Top Left Side Corner पर बने Compose Button पर Click करना होगा |

how to send email from gmail

Step 3. इसके बाद आपके सामने Email भेजने का एक Popup खुलेगा, जिसमें आपको कुछ Details भरनी होंगी | जैसे की -

how to send email from my gmail account

1.) Recipients Address - जिसको आप Email भेजना चाहते हैं उसका Email Address.
2.) Subject - आपके Email का Subject यानि विषय |

3.) Email Body में अपना Message लिखें और साथ ही साथ आप चाहें तो इसमें Image, Documents, आदि फाइलों को Drag & Drop भी कर सकते हैं |
4.) Send Button - सारी चीज़े Complete करने के बाद Send Button पर Click करके अपनी Email को Send करें |

Step 4. इसके अलावा दोस्तों Email Compose करते समय आपको और भी कई दुसरे Option मिलते हैं, जो की कुछ इस प्रकार हैं -

how to send email on gmail in hindi

a.) Formatting Option - इसकी मदद से आप अपनी Message के Text को Format कर सकते हैं |
b.) Attach Files - इस Option की मदद से आप अपनी Email में किसी File को Attach कर सकते हैं |
c.) Insert Files Using Drive - इस Option को इस्तेमाल करके आप Google Drive से किसी File को Insert कर सकते हैं |
d.) Insert Photo - इस Option से आप किसी Photo को अपनी Email में Insert कर सकते हैं |
e.) Insert Link - इस Option की मदद से आप किसी Website के Link या URL को अपनी Email में Insert कर सकते हैं |
f.) Insert Emoji - इस Option की मदद से आप अपनी Email में Emoji Insert कर सकते हैं |

तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Gmail Account से किसी को भी बड़ी ही आसानी से Email भेज सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि - How To Send And Receive Email in Gmail in Hindi Step By Step.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Gmail से संबंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Find Out If My Gmail Account Has Been Hacked Or Not ?
2.) I Lost My Gmail Password How Can I Get it Back ? | Possible Solutions !
3.) How To Recover/ Reset Gmail Account Password Without Phone Number And Recovery Email ?

दोस्तों यदि आप Gmail से संबंधित ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें - 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here