How To Track Someone's Location Using Whatsapp in Hindi ?
How To Track Someone's Location Using Whatsapp in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp के Through किसी की Location को आसानी से Track करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको Whatsapp में Status Create करना और Whatsapp Status को Delete करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको Whatsapp Images और Videos को Gallery से Hide/ Unhide करना सिखाया | इसके अलावा दोस्तों हमने आपको एक एंड्राइड में दो Whatsapp Account को Use करना और Whatsapp Account को Permanently Delete करना भी सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Whatsapp से संबंधित सारी जानकारी मिल सके |
जैसा की दोस्तों आप जानते ही हैं कि वर्तमान में Whatsapp कितना Popular हो गया है और इसका कारण Whatsapp के अनगिनत Features हैं | हाल ही में ही Whatsapp ने अपने Users के लिए एक और Feature Provide करवाया है, जिसके अंतर्गत आप किसी को आसानी से Track कर सकते हैं | इस Feature के बारे में अभी भी बहुत से लोग नहीं जानते, जिस वजह से हमने यह सोचा कि क्यों ना हम आपको अपनी इस पोस्ट कि मदद से यह जानकारी दें |
दोस्तों यदि आप Parents हैं तो यह आपके बहुत काम आ सकता है क्योंकि इसके द्वारा आप अपने बच्चों को आसानी से Track कर सकते हैं | आजकल ज़्यादातर माता-पिता को यह चिंता सताती है कि उनका बच्चा कब क्या कर रहा है और कहाँ-कहाँ जा रहा है | मान लीजिए की अगर आपका बच्चा कहीं जा रहा है और आप उसे Track करके यह देखना चाहते हैं कि वो सही जगह जा रहा हैं या नहीं, तो आप इसकी मदद से यह आसानी से पता लगा सकते हैं | अब ऐसे में यदि आप Whatsapp का इस्तेमाल करें तो आपकी यह चिंता ख़त्म हो जाएगी | इसके अलावा दोस्तों आपको यह पता ही है कि आजकल हर जगह Crime कितना बढ़ गया है |
रोज़ाना हम अख़बारों और ख़बरों में Crime से संबंधित कई ख़बरें देखते हैं | जिस वजह से हमारे मन में अपने Family Members के लिए और भी चिंता बढ़ जाती है | Whatsapp का यह Feature मुख्यतः लड़कियों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से वह अपनी सुरक्षा कर पाएँगी | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Whatsapp के Through किसी की Location को आसानी से Track करना सिखाते हैं |
जैसा की दोस्तों आप जानते ही हैं कि वर्तमान में Whatsapp कितना Popular हो गया है और इसका कारण Whatsapp के अनगिनत Features हैं | हाल ही में ही Whatsapp ने अपने Users के लिए एक और Feature Provide करवाया है, जिसके अंतर्गत आप किसी को आसानी से Track कर सकते हैं | इस Feature के बारे में अभी भी बहुत से लोग नहीं जानते, जिस वजह से हमने यह सोचा कि क्यों ना हम आपको अपनी इस पोस्ट कि मदद से यह जानकारी दें |
दोस्तों यदि आप Parents हैं तो यह आपके बहुत काम आ सकता है क्योंकि इसके द्वारा आप अपने बच्चों को आसानी से Track कर सकते हैं | आजकल ज़्यादातर माता-पिता को यह चिंता सताती है कि उनका बच्चा कब क्या कर रहा है और कहाँ-कहाँ जा रहा है | मान लीजिए की अगर आपका बच्चा कहीं जा रहा है और आप उसे Track करके यह देखना चाहते हैं कि वो सही जगह जा रहा हैं या नहीं, तो आप इसकी मदद से यह आसानी से पता लगा सकते हैं | अब ऐसे में यदि आप Whatsapp का इस्तेमाल करें तो आपकी यह चिंता ख़त्म हो जाएगी | इसके अलावा दोस्तों आपको यह पता ही है कि आजकल हर जगह Crime कितना बढ़ गया है |
रोज़ाना हम अख़बारों और ख़बरों में Crime से संबंधित कई ख़बरें देखते हैं | जिस वजह से हमारे मन में अपने Family Members के लिए और भी चिंता बढ़ जाती है | Whatsapp का यह Feature मुख्यतः लड़कियों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से वह अपनी सुरक्षा कर पाएँगी | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Whatsapp के Through किसी की Location को आसानी से Track करना सिखाते हैं |
How To Track Someone's Location Using Whatsapp -
अगर आप किसी की Location को Track करना चाहते हैं तो उसको अपनी Location आप के साथ Share करनी होगी और इसके लिए उसको निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा |
Step 1. सबसे पहले आपको Whatsapp Open करके उस Contact को खोलना होगा,जिसके साथ आप अपनी Location को Share करना चाहते हैं |
Step 2. उसके बाद आपको Type a Message के आगे बने Attach Files Button पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Menu Open होगा, जिसमें आपको Location पर Click करना होगा |
Step 4. अब आपको Share Live Location Option पर Click करना होगा, जैसा की निचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैं |
Step 5. अब इसके बाद आपको अपनी Live Location का Time Period Select करना होगा, कि आप कितनी देर के लिए अपनी Location को Share करना चाहते हैं |
Time Period Select करने के बाद आप कोई Comment भी लिख सकते हैं और Send Button पर Click करके अपनी Location Share कर सकते हैं |
Step 6. अगर आप अपनी Live Location को Share होने से रोकना चाहते हैं तो Stop Sharing पर Click करें |
Step 7. Stop Sharing पर Click करने के बाद Stop Button पर Click करें और फिर आपकी Location Share होनी बंद हो जाएगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपनी Live Location को किसी के साथ Share कर सकते हैं |
Important Points Related To Whatsapp Tracking -
- 1.) आप अपनी Live Location को Minimum 15 Minute और Maximum 8 Hours के लिए Share कर सकते हैं |
- 2.) Location Share करने के लिए आपके मोबाइल में GPS का On होना बहुत ज़रूरी है अन्यथा आप Location Share नहीं कर पाएँगे |
- 3.) अपनी Location Share करने के बाद यदि आप अपने उस Location Sharing Message को Delete करते हैं तो आपकी Location Track नहीं होगी |
- 4.) Stop Sharing पर Click करने के बाद भी आपकी Location Share होनी बंद हो जाएगी |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे कि - How To Track Someone's Location Using Whatsapp in Hindi.
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
Whatsapp द्वारा Location Track करने से संबंधित ज्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Whatsapp से संबंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here