How To Transfer Money From Bank of Baroda Online Easily in Hindi ?
How To Transfer Money From Bank of Baroda Online Easily in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Bank Of Baroda की Internet Banking से Online Money Transfer करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप Bank Of Baroda की Internet Banking का इस्तेमाल करके किसी को पैसा ट्रान्सफर करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों आपको पता होगा कि इससे पहले हमने आपको Bank Of Baroda की Internet Banking में First Time Login करना और Bank Of Baroda में Mobile Banking को Activate करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आपको Bank Of Baroda की Internet Banking से संबंधित सारी जानकारी मिल सके | इसके अलावा दोस्तों आप SBI की Internet Banking में First Time Login करके Account को Setup करना भी सीख सकते हैं |
जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आजकल Digital Banking का ज़माना है, जिसके द्वारा आप घर बैठे - बैठे किसी को भी, कभी भी पैसे Transfer कर सकते हैं | इसलिए दोस्तों आप सभी को Internet Banking का इस्तेमाल करना आना चाहिए ताकि आप घर बैठे बैठे बहुत से कार्य कर सकें | वैसे सभी बैंकों की Internet Banking से पैसे भेजना बहुत ही आसान होता है और इससे कुछ ही मिनटों में पैसे Transfer हो जाते हैं | इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको Bank of Baroda Internet Banking से Money Transfer करना सिखाएँगे |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Bank Of Baroda की Internet Banking से Money Transfer करना सिखाते हैं |
How To Transfer Money From Bank of Baroda Net Banking -
Bank of Baroda की Internet Banking से पैसे भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने Account में Beneficiary Add करना होता है | यहाँ Beneficiary उस व्यक्ति को कहा जाता है, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं और उस व्यक्ति को as a Beneficiary Add करने के बाद ही आप उसे पैसे Transfer कर सकते हैं |
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले Account में Beneficiary को Add करना सीखते हैं और फिर जाके उस Beneficiary को Money Transfer करना सीखते हैं |
How To Add Beneficiary in Bank Of Baroda Net Banking -
Step 1. सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की Official Website पर जाना होगा और Retail User पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको अपनी User ID और Sign On Password डालकर Bank Of Baroda की Internet Banking में Login करना होगा |
Step 3. अब Fund Transfer में जाएँ और यहाँ पर से आप IMPS, NEFT या RTGS द्वारा पैसे भेज सकते हैं |
IMPS - इस Feature से आप एक दिन में 1 रूपए से लेकर Rs.50,000 रूपए तक Transfer कर सकते हैं | इससे मिनटों में पैसे Transfer हो जाते हैं | हर महीने 2.5 लाख रुपये तक IMPS सुविधा से भेजे जा सकते हैं |
NEFT - यह सुविधा बैंक के खुले रहने पर निर्भर करता है यानी जिस दिन या जिस समय बैंक खुला रहता है तभी यह सुविधा का लाभ लिया जा सकता है | यदि आप बैंक बंद रहने के समय इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो पैसे Transfer बैंक खुलने के बाद ही हो पायेगा |
RTGS - यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो ज्यादा पैसे transfer करते हैं और यह बहुत ही जल्दी होती है | इसके लिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता है और 1-2 घंटे के अन्दर इससे पैसे Transfer हो जाते हैं |
इसके द्वारा 2 लाख रूपए से ऊपर Transfer किये जा सकते हैं |
Note :- आप अपनी जरुरत के अनुसार IMPS, NEFT, RTGS को चुन सकते हैं | तीनों में Beneficiary Add करने और पैसे Transfer करने के Same Steps हैं |
यहाँ पर हम आपको IMPS द्वारा Beneficiary Add करने और पैसे Transfer करने के बारे में बता रहे हैं |
Step 4. इसके बाद आपको Instant Fund Transfer (IMPS) 24 x 7 में Click करने इसमें जाना होगा |
Step 5. अब इसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Register New Beneficiary Option पर Click करना होगा |
अब आप दी गई जानकारी भर दें जैसे Beneficiary Name, IFSC Code, Bank Detail, आदि जिसे आप पैसे Transfer करना चाहते हैं और उसके बाद Continue पर Click कर दें |
Step 6. Beneficiary के नाम पर Click करते ही आपके मोबाइल पर एक Tracker ID आ जाएगी उसे Enter करें और Approve पर Click कर दें |
Beneficiary Add करने के 24 घंटे के बाद Beneficiary को बैंक द्वारा Approve कर लिया जायेगा |
How To Transfer Money From Bank Of Baroda Online -
Step 1. Beneficiary को बैंक द्वारा 24 घंटे बाद Approve करते ही उसी Page पर आएँ और Beneficiary के नाम पर Click कर दें |
Step 2. अब आप Beneficiary को जितने रूपए भेजना चाहते हैं, उतने रूपए Add कर दें |
Payment Remark में आप किस लिए पैसे भेज रहे हैं वो Enter करें और Pay पर Click कर दें |
Step 3. अब अपना User Name और Transaction Password डालें और OK Button पर Click करके इसे Confirm कर दें |
इसके बाद आपकी Payment Successfully Complete हो जाएगी और आपके सामने Details आ जाएँगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से किसी व्यक्ति को as a Beneficiary Add करके उसे पैसे Transfer कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Transfer Money From Bank of Baroda Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
IMPS SE MONEY TRANSFER PAR KOI CHARGE LAGTA HAI KYA ?
ReplyDelete