अब आयकर विभाग देगा ऑनलाइन चैट से आपके सवालों के जवाब, जानें क्या है पूरी ख़बर !

अब आयकर विभाग देगा ऑनलाइन चैट से आपके सवालों के जवाब, जानें क्या है ख़बर !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको आयकर विभाग यानी Income Tax Department से जुड़ी एक ताज़ा ख़बर के बारे में बताना चाहते हैं, जो कि आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है | इसलिए दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें ताकि आप भी उस ख़बर को जान पाएँ | दोस्तों यदि आप Income Tax Payer हैं और आपके मन में Income Tax से संबंधित कोई सवाल है तो अब उसका जवाब ऑनलाइन पा सकते हैं क्योंकि आयकर विभाग ने ऑनलाइन चैट सुविधा शुरू कर दी है |

जिसके अंतर्गत Income Tax Payers यानी करदाता अपने सवालों के जावाब ऑनलाइन जान सकते हैं | आयकर विभाग की इस ऑनलाइन चैट सुविधा से करदाताओं (Income Tax Payers) के प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) से जुड़े मुद्दों को लेकर उनकी शंकाओं को दूर किया जाएगा और इसके अलावा करदाता अन्य सवाल भी पूछ पाएँगे |

आप अगर इस ऑनलाइन चैट सुविधा को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Income Tax Department की Official Website पर जाना होगा | उसके बाद Home Page में आपको Online Live Chat  "ASK IT" की सुविधा दिख जाएगी, जहाँ आप ऑनलाइन चैट करके अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे | इस सुविधा का लाभ Monday To Friday सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उठाया जा सकता है |





लेकिन शायद किसी सरकारी छुट्टी के दिन इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया जा सकता है | इसके अलावा आप Tax Payers Service के अंतर्गत आने वाले "ASK IT" Option द्वारा भी अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं | जिसमें एक Virtual Assistant आपको आपके सवालों का जवाब देता है और यह सुविधा भी बहुत अच्छी है | एक रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, " विभाग के विशेषज्ञों तथा स्वतंत्र करदाताओं की एक टीम लोगों के आम सवालों के जवाब देगी " | 
उनका यह भी कहना था कि "पहली बार शुरू की गई इस मुहिम का लक्ष्य देश में करदाताओं (Income Tax Payers) को मिलने वाली सुविधा विस्तृत करनी है " | इसके अलावा उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को मिली प्रतिक्रिया के हिसाब से Online Chat सुविधा में और भी कई नए Features जोड़े जाएँगे, जिससे की लोगों को अपने सवालों का जवाब आसानी से मिल सके | 

हालाँकि कोई भी व्यक्ति अपनी E-Mail Id डालकर Chat Room में एक Guest की तरह प्रवेश कर सकता है और अपने सवालों के जवाब पा सकता है | इसके अलावा आयकर विभाग के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि Income Tax Payers पूरी Chat को अपनी E-Mail Id पर Email भी कर सकते हैं, जिसका Option उन्हें वेबसाइट में ही दिया गया है | जो भी जवाब आपको वेबसाइट पर मिलेंगे वो सब विशेषज्ञों के विचार पर आधारित होंगे और उन्हें आप किसी भी स्थिति में किसी मुद्दे पर आयकर विभाग की सफाई नहीं मान सकते | 

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा |

यदि आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here