Online Passport Application Fees in India | Indian Passport Application Fees

Online Passport Application Fees in India | Indian Passport Application Fees

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन शुल्क के बारे में जानेंगे (Online Passport Application Fees). तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Passport बनाने के लिए कितना शुल्क लगता है, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको Passport Application Documents Required , Online Passport के Apply करना और Passport की Schedule Appointment Date को Online Change करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको Online Passport का Status Track करना भी सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको पासपोर्ट से संबंधित सारी जानकारी आसानी से यहाँ मिल सके |

यदि आपने अभी तक Passport के लिए Apply नहीं किया है तो जल्द से जल्द Passport के लिए Apply कर लें क्योंकि अब आपको इसके लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं है | आप घर बैठे बैठे ही Passport के लिए Online Apply कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों यदि कभी आपका Passport कहीं खो जाता है तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं हैं क्योंकि इससे संबंधित पोस्ट हम पहले ही बना चुके हैं | यदि आप हमारे उस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो फिर इस Link पर Click करें - I Lost my Passport ? What should I do ?

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Online Passport Application Fees in India के बारे में बताना शुरू करते हैं |

Online Passport Application Fees in India | Indian Passport Application Fees

पासपोर्ट में लगने वाला शुल्क पासपोर्ट सेवा के प्रकार पर निर्भर करता है मतलब की आपने जो पासपोर्ट बनवाया है वो Normal है या Tatkaal.



Passport Type / Type of Service
Normal Application Fee
Normal Application Fee
Total
Fresh Passport/Re-issue of Passport (10 Years Validity) (36 Pages Booklet)
Rs.1,500/-
Rs.2,000/-
Rs.3,500/-
Fresh Passport/Re-issue of Passport (10 Years Validity) (60 Pages Booklet)
Rs.2,000/-
Rs.2,000/-
Rs.4,000/-
Fresh Passport/Re-issue of Passport For Minors (Age Below 18 Years / Until Attains The Age of 18) (36 Pages) (5 Year Validity)
Rs.1,000/-
Rs.2,000/-
Rs.3,000/-
Replacement of Lost, Damaged or Stolen Passport (36 Pages)
Rs.3,000/-
Rs.2,000/-
Rs.5,000/-
Replacement of Lost, Damaged or Stolen Passport (60 Pages)
Rs.3,500/-
Rs.2,000/-
Rs.5,500/-
Police Clearance Certificate (PCC)
Rs.500/-
NA
Rs.500/-
Replacement of Passport For Deletion of ECR / Change in Personal Particulars (36 Pages) (10 Year Validity)
Rs.1,500/-
Rs.2,000/-
Rs.3,500/-
Replacement of Passport For Deletion of ECR / Change in Personal Particulars (60 Pages) (10 Year Validity)
Rs.2,000/-
Rs.2,000/-
Rs.4,000/-
Replacement of Passport For Deletion of ECR / Change in Personal Particulars For Minors (Age Below 18 Years / Until Attains The Age of 18) (36 Pages) (5 Year Validity)
Rs.1,000/-
Rs.2,000/-
Rs.3,000/-

Important Note :- Fee is Non - Refundable.


Passport Fee Calculator -

इसके अलावा दोस्तों आप चाहें तो Passport Seva की Official Website पर मौजूद Online Passport Fee Calculator की मदद से भी Passport Application Fees का पता लगा सकते हैं | इसके लिए आपको बस Required Fields जैसे - Application Type, Type of Service, Applicant's Age, Number of Pages in Booklet, Required Scheme, Required Validity, Reason for Re-issue, आदि को Select करना होगा |

Online Passport Fee Calculator इस्तेलाम करने के लिए इस Link पर Click करें - Passport Fee Calculator.

इसी के साथ दोस्तों यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं दोस्तों अब आपको Online Passport Application Fees in India से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप Online Passport के लिए Apply करना सीखना चाहते हैं तो निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें |


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here