Passport Application Documents Required in Hindi ? | Documents Required For Passport.
Passport Application Documents Required in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Passport बनाने के लिए कौन से दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ती है (Documents Required For Passport) | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की पासपोर्ट बनाने के लिए कौन से Documents चाहिए होते हैं, तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे इससे पहले हमने आपको Online Passport के Apply करना और Passport की Schedule Appointment Date को Online Change करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको Online Passport का Status Track करना भी सिखाया था | इसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको पासपोर्ट से संबंधित सारी जानकारी आसानी से यहाँ मिल सके |
यदि आपने अभी तक Passport के लिए Apply नहीं किया है तो जल्द से जल्द Passport के लिए Apply कर लें क्योंकि अब आपको इसके लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं है | आप घर बैठे बैठे ही Passport के लिए Online Apply कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों यदि कभी आपका Passport कहीं खो जाता है तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं हैं क्योंकि इससे संबंधित पोस्ट हम पहले ही बना चुके हैं | यदि आप हमारे उस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो फिर इस Link पर Click करें - I Lost my Passport ? What should I do ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Passport Application Documents Required के बारे में बताते हैं |
Passport Application Documents Required in Hindi -
Proof of Address के लिए निचे दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज़ को इस्तेमाल करें |
* | Water Bill. (पानी का बिल) |
* | Election Commission Photo ID Card. (वोटर आईडी कार्ड) |
* | Proof of Gas Connection. (गैस कनेक्शन का प्रूफ) |
* | Aadhaar Card. (आधार कार्ड) |
* | Parent's Passport Copy, in Case of Minors (First And Last Page). (माता - पिता के पासपोर्ट कि कॉपी अगर आप 18 वर्ष से कम हैं तो) |
* | Electricity Bill. (बिजली का बिल) |
* | Income Tax Assessment Order. (इनकम टैक्स सम्बन्धी दस्तावेज़) |
* | Telephone (Landline or Postpaid Mobile Bill). (मोबाइल या टेलीफोन का बिल) |
* | Certificate From Employer of Reputed Companies on Letter Head. |
* | Spouse's Passport Copy (First and Last Page including Family Details Mentioning Applicant's Name as Spouse of The Passport Holder), (Provided The Applicant's Present Address Matches The Address Mentioned in The Spouse's Passport). (पति-पत्नी की पासपोर्ट की कॉपी) |
* | Registered Rent Agreement. (पंजीकृत किराया अनुबंध) |
* | Photo Passbook of Running Bank Account (Scheduled Public Sector Banks, Scheduled Private Sector Indian Banks and Regional Rural Banks Only). (बैंक पासबुक की कॉपी) |
Proof of Date of Birth (DOB) के लिए निचे दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज़ को इस्तेमाल करें |
* | Policy Bond Having The DOB. (पॉलिसी बॉन्ड जिसमें आपकी जन्मतिथि मौजूद हो) |
* | Transfer/School Leaving/Matriculation Certificate.(हाई स्कूल का सर्टिफिकेट) |
* | Birth Certificate. (जन्म प्रमाण पत्र) |
* | Aadhaar Card/ E-Aadhaar. (आधार कार्ड) |
* | Election Photo Identity Card (EPIC). (वोटर आईडी कार्ड) |
* | Driving License. |
* | PAN Card. |
* | Copy of an extract of the service record of the applicant (only in respect of Government servants) or the Pay Pension Order (in respect of retired Government Servants), duly attested/certified by the officer/in-charge of the Administration of the concerned Ministry/Department of the applicant |
* | A declaration given by the Head of the Orphanage/Child Care Home on their official letter head of the organization confirming the DOB of the applicant. |
तो दोस्तों ये थी वो दस्तावेजों की लिस्ट, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपना नया पासपोर्ट बना सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको इसके बारे में पता चल गया होगा - Passport Application Documents Required in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप Online Passport के लिए Apply करना सीखना चाहते हैं तो निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here