Top 5 Car Insurance Companies in India 2017 | ये हैं भारत की टॉप 5 कार बीमा कंपनियाँ |
Top 5 Car Insurance Companies in India 2017.
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत की Top 5 Car Insurance Companies के बारे में बताएँगे, जिससे की आप आसानी से कार इन्शुरन्स ले पाएँ | तो दोस्तों यदि आप उन Top 5 Car Insurance Companies के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको भारत की Top 5 Life Insurance Companies के बारे में जानकारी दी थी और उसके अलावा Insurance और Insurance के Types के बारे में भी जानकारी दी थी |
फिर उसके बाद हमने आपको Online Two Wheeler Insurance Purchase करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Insurance से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप आसानी से Top 5 Car Insurance Companies में से किसी एक Company से Car Insurance खरीद सकें |
वैसे तो बाज़ार में ऐसी बहुत सी Insurance Companies हैं जो की यह दावा करती हैं की उनकी Insurance Policies सबसे अच्छी हैं जबकि ऐसा नहीं है | इसलिए दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं की जब भी आप किसी Insurance Company से कोई Insurance Policy खरीदें, तो उससे संबंधित सारे Terms और Conditions को एक बार अच्छे से ज़रूर पढ़ें और फिर जाकर उस Policy को खरीदें |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन Top 5 Car Insurance Companies के बारे में बताना शुरू करते हैं |
Top 5 Car Insurance Companies in India 2017 -
# 1.) ICICI Lombard Motor Insurance -
ICICI Lombard General Insurance Company भारतीय बीमा बाज़ार की सबसे बड़ी General Insurance कंपनियों में से एक है और इसके द्वारा दिए जाने वाले Car Insurance Plans और कंपनियों के मुकाबले सबसे अच्छे होते हैं | यदि कभी किसी दुर्घटना की वजह से या किसी दूसरी Car से आपके Personal Vehicle को कोई नुक्सान पहुँचता है तो ऐसे में इन्शुरन्स कंपनी ही उसका सारा भुगतान करती है | इसकी पॉलिसीस आपके वाहन को प्राकर्तिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से सुरक्षित रखती है और इन आपदाओं से होने वाले नुक्सान की भरपाई करती है |
ICICI Lombard देश के विभिन्न हिस्सों में 3300+ Garages के अपने नेटवर्क में मुफ्त Servicing, Automobile Association के सदस्यों को भारी छूट, आदि जैसे लाभ प्रदान करता है | आप Multiple Payment Modes का लाभ उठा सकते हैं और प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या घर बैठे-बैठे नई बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं | यह अपनी 24X7 Customer Service के लिए भी बहुत लोकप्रिय है जो की अपने ग्राहकों को कभी भी और कहीं भी बेहतर सेवाएँ प्रदान कर सकती है |
यदि आप ICICI Lombard Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
यदि आप ICICI Lombard Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
# 2.) TATA AIG Car Insurance -
इसे भारत की दूसरी सबसे अच्छी कार बीमा कंपनी के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसकी पॉलिसीस में एक सप्ताह के भीतर कार का मुफ्त पिकअप, ऑनलाइन Claim & Settlement जैसी सुविधाएँ शामिल हैं | जो लोग इसकी Auto Secure Policy रखते हैं, वो इसकी Accidental Repair Warranty का लाभ उठा सकते हैं | TATA AIG Company की बीमा पॉलिसीस Vehicle को और Vehicle की Body को किसी दुर्घटना के मामले में पूरा या एक हिस्से का कवर प्रदान करती है |
TATA AIG के कवर में Daily Allowance, Return invoice, Key Replacement, Reimbursement of Depreciation, No Claim Bonus Protection, आदि चीज़ें शामिल हैं | Tata AIG Company यह भी Promise करती है कि यदि किसी दुर्घटना के दौरान कार के अन्दर के सामान को कोई नुक्सान पहुँचता है तो वो उसकी भी भरपाई करेगी | यदि कभी कोई ग्राहक अपनी Policy के लिए Claim करता है तो इनकी सहायता टीम उसकी सहायता करती है और अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखती है |
यदि आप TATA AIG Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
यदि आप TATA AIG Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
# 3.) Bajaj Allianz Car Insurance -
Bajaj Allianz Company के भारत में कुल 1500 स्थानों पर Garage हैं जहाँ मुफ्त सेवाएँ मुहैया कराई जाती है | यह केवल भारत में ही Car Owners को किसी Car Damage से नहीं बचाता बल्कि इसके बहुत से विदेशी ग्राहक भी हैं, जिनको ये सुरक्षा प्रदान करता है | Bajaj Allianz किसी भी आतंकवादी गतिविधि के खिलाफ कवर प्रदान करने के अलावा, प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, आदि और मानव निर्मित चोरी, हड़ताल, दंगा आदि से सुरक्षा प्रदान करती है |
इसकी Policies को आप घर बैठे-बैठे खरीद सकते हैं और चाहें तो उसे Online Renew भी कर सकते हैं | जब ग्राहक अपनी किसी Policy के लिए Claim करता है तो उसे Messages के ज़रिए Update किया जाता है | Bajaj Allianz की Customer Care Team आसानी से किसी भी समस्या का समाधान कर लेती है |
यदि आप Bajaj Allianz Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
यदि आप Bajaj Allianz Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
# 4.) Bharti AXA Car Insurance -
Bharti AXA Company भी Car Insurance करने के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है और पिछले कुछ समय में इसने बहुत ही तरक्की की है | Claim Settlement के मामले में Bharti AXA Company भी किसी से कम नहीं है और अपनी 24X7 Customer Service के लिए भी यह बहुत लोकप्रिय है | इसकी Insurance Policies को आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं और आसानी से उसे ऑनलाइन Renew भी कर सकते हैं |
इसकी Insurance Policies सभी दुर्घटनाओं पर बीमा को कवर करती है, जैसे की बाढ़, भूकंप, चोरी, दंगा आदि और इसकी Official Website पर जाकर आप अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं | कार चोरी होने या मरम्मत ना होने की स्थिति में Bharti AXA Company 100% Repayment करने की गारंटी देती है |
यदि आप Bharti AXA Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
यदि आप Bharti AXA Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
# 5.) HDFC Ergo General Insurance Company -
दोस्तों चाहें आप कार बीमा, स्वास्थ्य बीमा, या यात्रा बीमा की तलाश कर रहे हों, HDFC Ergo General Insurance Company इन सभी बीमा प्रदान करता है | यह Private Car Insurance, Two-Wheeler Insurance, Liability-Only Policy और Commercial Vehicles Insurance आदि Provide करवाती है | इसके ग्राहक पूरे देश में 4600 से अधिक Garages में Cashless Claim Service का आनंद ले सकते हैं | इसे हम दूसरी कार इन्शुरन्स कंपनियों से कम नहीं कह सकते लेकिन फिर भी यह सभी कार बीमा कंपनियों कि लिस्ट में पाँचवे नंबर पर आती है |
भारत के प्रमुख Housing Finance Institution और ERGO International AG ने मिलकर HDFC ERGO General Insurance Company को जन्म दिया | HDFC ERGO General Insurance Company अपने 24x7 ग्राहक सहायता सेवाओं के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है | इस कंपनी द्वारा आप ऑनलाइन इन्शुरन्स भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको कहीं जाने कि कोई ज़रुरत नहीं पड़ती है |
यदि आप HDFC ERGO Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
यदि आप HDFC ERGO Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Car Insurance.
Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy को लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |
तो दोस्तों ये थी वो भारत की Top 5 Car Insurance Companies, जिनसे आप अपनी कार के लिए Insurance खरीद सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here