Top 5 Life Insurance Companies in India | ये हैं भारत की टॉप 5 जीवन बीमा कंपनियाँ |
Top 5 Life Insurance Companies in India
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत की Top 5 Life Insurance Companies के बारे में जानकारी देंगे, जिससे की आप आसानी से इन्शुरन्स ले पाएँ | तो दोस्तों यदि आप उन Top 5 Life Insurance Companies के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Insurance और Insurance के Types के बारे में जानकारी दी थी |
फिर उसके बाद हमने आपको Online Two Wheeler Insurance Purchase करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Insurance से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप आसानी से Top 5 Life Insurance Companies में से किसी एक से अपने लिए Insurance खरीद सकें |
वैसे तो बाज़ार में ऐसी बहुत सी Insurance Companies हैं जो की यह दावा करती हैं की उनकी Insurance Policies सबसे अच्छी हैं जबकि ऐसा नहीं है | इसलिए दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं की जब भी आप किसी Insurance Company से कोई Insurance Policy खरीदें तो उससे संबंधित Terms और Conditions को अच्छे से पढ़ लें और फिर जाकर उस Policy को खरीदें |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन Top 5 Life Insurance Companies के बारे में बताना शुरू करते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन Top 5 Life Insurance Companies के बारे में बताना शुरू करते हैं |
# 1.) Life Insurance Corporation Of India (LIC) -
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की LIC यानी Life Insurance Company भारत की सबसे भरोसेमंद और पुरानी Life Insurance कंपनियों में से एक है जो की 1956 में Establish हुई थी | यह अपने Customers को सबसे अच्छी Policies और Products Provide करती है और इस मुंबई स्थित कंपनी ने लगभग 1,12,000 लोगों को रोज़गार दिया है | सभी Life Insurance Companies में से LIC अपनी सबसे अच्छी सेवाओं के लिए जानी जाती है |
अगर आप जीवन बीमा लेने की योजना बना रहे हैं, तो LIC पर आप भरोसा कर सकते हैं और हमारे हिसाब से इसमें निवेश करके आपका भविष्य सुरक्षित हाथों में होगा |
LIC Official Website - Life Insurance Company Of India
# 2.) ICICI Prudential Life Insurance -
ICICI Prudential Life Insurance Company भारत की सबसे अच्छी Life Insurance कंपनियों में से एक है जो की सन 2000 में Establish हुई थी | Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) से मंज़ूरी मिलने के बाद यह कंपनी बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली निजी कंपनी बनी | इसे UK स्थित Firm ICICI और Prudential PLC दोनों ने मिलकर बनाया है और इसका मुख्यालय UK में स्थित है | ICICI Prudential Life Insurance Company भी अपनी सेवाओं के बहुत लोकप्रिय है |
दोस्तों LIC के बाद आप ICICI Prudential Life Insurance Company पर भरोसा कर सकते हैं और इससे Life Insurance खरीद सकते हैं |
ICICI Prudential Life Insurance Company Official Website - ICICI Prudential Life Insurance
# 3.) HDFC Standard Life Insurance -
HDFC Standard Life Insurance Company भी एक ऐसी Life Insurance Company हैं जो की बहुत लोकप्रिय है और इसने अपना बिज़नस सन 2000 में शुरू किया | जब HDFC ने UK स्थित Financial Services Company 'Standard Life PLC' से हाथ मिलाया तो यह कंपनी बनी और इसका मुख्यालय Mumbai में स्थित है | दोस्तों आप चाहें तो इससे भी Life Insurance खरीद सकते हैं और इसकी Life Insurance Policies में Invest कर सकते हैं | यह भी अपने Customers को बहुत ही अच्छी सेवाएँ प्रदान करती हैं |
LIC और ICICI Prudential Life Insurance के बाद आप HDFC Standard Life Insurance Company पर भरोसा कर सकते हैं |
HDFC Standard Life Insurance Company Official Website - HDFC Standard Life Insurance
# 4.) Birla Sunlife Insurance -
Birla Sunlife Insurance Company का नाम भारत में Insurance Sector में बहुत भरोसेमंद नाम हैं, जो की सन 2000 में Establish हुआ | इसे Aditya Birla Group और एक Canadian Financial Leader 'Sunlife Financial INC' ने मिलकर बनाया और इसका भी मुख्यालय Mumbai में स्थित है | Birla Sunlife Insurance Company ने जब Life Insurance Policies की बिक्री के आंकड़े दर्ज किए, तो वो बहुत ज्यादा थे | जिस वजह से इसे Life Insurance Policies के लिए बहुत अच्छा माना जाता है |
ऊपर दी गई तीनों जीवन बीमा कंपनियों के बाद आप Birla Sunlife Insurance Company पर भरोसा कर सकते हैं और इसमें निवेश कर सकते हैं |
Birla Sunlife Insurance Company Official Website - Birla Sunlife Insurance
# 5.) Bajaj Allianz Life Insurance -
Top 5 Life Insurance Companies की List में Bajaj Allianz Life Insurance का नाम पाँचवे नंबर पर आता है लेकिन ऐसा नहीं है की यह Life Insurance के लिए बेकार है | Bajaj Allianz Life Insurance Company की Insurance Policies की अपनी ख़ास बात है और आप इस पर भी भरोसा कर सकते हैं | यह कंपनी Bajaj Finserv Ltd. और Allianz SE के सहयोग से मिलकर सन 2001 में Establish हुई और तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने बहुत तेज़ी से Growth करी है | Bajaj Allianz Life Insurance Company का मुख्यालय Pune में स्थित है |
Bajaj Allianz Life Insurance Company को बहुत से लोग पसंद करते हैं और इसकी Life Insurance Policies को खरीद कर इसमें निवेश करते हैं | आप चाहें तो दोस्तों आप भी Bajaj Allianz Life Insurance Company की Policies को खरीद सकते हैं |
Bajaj Allianz Life Insurance Company Official Website - Bajaj Allianz Life Insurance
Disclaimer - किसी भी कंपनी की इन्शुरन्स पालिसी को लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |
तो दोस्तों ये थी वो Top 5 Life Insurance Companies जिनके बारे में हम आपको बताना चाहते थे और यह जानना आपके लिए ज़रूरी भी था |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा - Top 5 Life Insurance Companies in India.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here