Top 5 Bike/ Two Wheeler Insurance Company in India 2017 | ये हैं भारत की टॉप 5 बाइक बीमा कंपनियाँ |

Top 5 Bike Insurance Companies in India (2017)

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत की Top 5 Bike/ Two Wheeler Insurance Companies  के बारे में बताएँगे, जिससे की आप आसानी से बाइक इन्शुरन्स ले पाएँ | तो दोस्तों यदि आप उन Top 5 Bike/ Two Wheeler Insurance Companies के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको भारत कि Top 5 Life Insurance Companies के बारे में जानकारी दी थी और उसके अलावा Insurance और Insurance के Types के बारे में भी जानकारी दी थी |

फिर उसके बाद हमने आपको Online Two Wheeler Insurance Purchase करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Insurance से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप आसानी से Top 5 Bike/ Two Wheeler Insurance Companies में से किसी एक Company से Two Wheeler Insurance खरीद सकें |

वैसे तो बाज़ार में ऐसी बहुत सी Insurance Companies हैं जो की यह दावा करती हैं की उनकी Insurance Policies सबसे अच्छी हैं जबकि ऐसा नहीं है | इसलिए दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं की जब भी आप किसी Insurance Company से कोई Insurance Policy खरीदें, तो उससे संबंधित सारे Terms और Conditions को एक बार अच्छे से ज़रूर पढ़ें और फिर जाकर उस Policy को खरीदें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन Top 5 Bike/ Two Wheeler  Insurance Companies के बारे में बताना शुरू करते हैं |


# 1. HDFC Ergo General Insurance Company -


top 5 bike insurance company in india

दोस्तों यदि आपके पास Two Wheeler है और आप अपने Two Wheeler का Insurance कराना चाहते हैं तो HDFC ERGO General Insurance Company इसके लिए सबसे अच्छा Option है | क्योंकि इस कंपनी का भारत में बहुत ही बड़ा नेटवर्क है और भारत में इसके 89 शहरों में 109 शाखाएँ हैं | HDFC ERGO General Insurance Company द्वारा किए जाने वाले Two Wheeler Insurance Plans में Comprehensive Coverage भी मिलता है | सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके Two Wheeler Insurance Plans सस्ते Premium पर Provide किए जाते है | 

HDFC ERGO General Insurance Company अपने 24x7 ग्राहक सहायता सेवाओं के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है | इस कंपनी द्वारा आप ऑनलाइन इन्शुरन्स भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको कहीं जाने कि कोई ज़रुरत नहीं है |

यदि आप HDFC Ergo से अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance

# 2. ICICI Lombard General Insurance Company -



ICICI Lombard General Insurance Company भारतीय बीमा बाजार की सबसे बड़ी General Insurance कंपनियों में से एक है और इसके द्वारा दिए जाने वाले Two Wheeler Insurance Plans और कंपनियों के मुकाबले सस्ते होते हैं | इसके भी Two Wheeler Insurance Plans सस्ते Premium पर Provide किए जाते है | यह कंपनी अपनी Hi-Tech सेवाओं के लिए जानी जाती है, जो कि कभी भी और कहीं भी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान कर सकती है | ICICI Lombard General Insurance Company Motor Bikes के लिए Insurance देने वाली प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है |

दोस्तों आप चाहें तो इसकी Official Website पर जाकर अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं | यह भी आपको लगभग वही सभी सेवाएँ प्रदान करती है जो की दूसरी Insurance Companies आपको देती है | 

यदि आप ICICI Lombard Company से अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.


# 3. Bajaj Allianz General Insurance Company -


top 5 two wheeler insurance company in india

दोस्तों यदि आप अपने Two Wheeler के लिए Insurance लेने का Plan कर रहें हैं तो Bajaj Allianz General Insurance Company इसके लिए एक Option हो सकता है | सभी अच्छी Private Sector Insurance कंपनियों में से यह भी एक है और इसकी Customer Services भी बहुत ही अच्छी मानी जाती है | Two Wheeler Insurance लेने के लिए Bajaj Allianz General Insurance Company एक बहुत ही अच्छा Option है और इसकी Insurance Policies को आसानी से Renew किया जा सकता है |

Bajaj Allianz General Insurance Company की Insurance Policies को आप Online भी ले सकते हैं और उसे आप आसानी से Online Renew भी कर सकते हैं |

यदि आप Bajaj Allianz Insurance Company से अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

# 4. New India Assurance Company -


top 5 bike insurance company

दोस्तों यदि आप किसी ऐसी कंपनी से अपने Two Wheeler का Insurance करवाना चाहते हैं, जो कि Public Sector से हो, तो New India Assurance Company आपके लिए एक बहुत ही अच्छा Option है | New India Assurance Company एक Government Owned Multinational General Insurance Company है जिसे Government चलाती है | New India Assurance Company  में Claim Settlement में बहुत ही कम समय लगता है और यह बहुत ही जल्दी Claim Settlement करती है | 

इसकी Insurance Policies को भी आप Online ले सकते हैं और आसानी से उसे Online Renew भी कर सकते हैं | Government Owned Insurance Company होने के कारण New India Assurance Company को बहुत ही अच्छा माना जाता है |

यदि आप New India Assurance Company से अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

# 5. Bharti AXA General Insurance Company -


top 5 two wheeler insurance companies

Bharti AXA General Insurance Company भी Two Wheeler Insurance करने के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है और पिछले कुछ समय में इसने बहुत ही तरक्की की है | Claim Settlement के मामले में Bharti AXA General Insurance Company भी किसी से कम नहीं है और अपनी 24X7 Customer Service के लिए भी यह बहुत लोकप्रिय है | इसकी Insurance Policies को भी आप Online ले सकते हैं और आसानी से उसे Online Renew भी कर सकते हैं |

इसकी Insurance Policies सभी दुर्घटनाओं पर बीमा को कवर करती है, जैसे की बाढ़, भूकंप, चोरी, दंगा आदि और इसकी Official Website पर जाकर आप अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance खरीद सकते हैं |

यदि आप Bharti AXA General Insurance Company से अपने Two Wheeler के लिए Online Insurance लेना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Buy Online Bike Insurance.

Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy को लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |

तो दोस्तों ये थी वो Top 5 Two Wheeler Insurance Companies, जिनसे आप अपने Two Wheeler के लिए Insurance ले सकते हैं |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here