Types of Insurance in India in Hindi | ये हैं भारत में बीमा के प्रकार |

Types of Insurance in India in Hindi | ये हैं भारत में बीमा के प्रकार |

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Types of Insurance in India यानी भारत में बीमा के प्रकार के बारे में जानकारी देंगे , जिससे की आप आसानी से अपने हिसाब से कोई इन्शुरन्स ले पाएँ | तो दोस्तों यदि आप Types of Insurance in India के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज की जीवन शैली के आधार पर बीमा के प्रकार की सूची दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है | आपको बहुत सी ऐसी नई Insurance Policy मिलेंगी, जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा | अब ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की भारत में इन्शुरन्स के कौन से और कितने प्रकार हैं |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Top 5 Bike Insurance Companies in India (2017) और भारत की Top 5 Life Insurance Companies के बारे में जानकारी दी थी | फिर उसके बाद हमने आपको Online Two Wheeler Insurance Purchase करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Insurance से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप आसानी से अपने लिए उस इन्शुरन्स को ले पाएँ, जिसकी आपको ज़रुरत हो |

वैसे तो बाज़ार में ऐसी बहुत सी Insurance Companies हैं जो की यह दावा करती हैं की उनकी Insurance Policies सबसे अच्छी हैं जबकि ऐसा नहीं है | इसलिए दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं की जब भी आप किसी Insurance Company से कोई Insurance Policy खरीदें, तो उससे संबंधित सारे Terms और Conditions को एक बार अच्छे से ज़रूर पढ़ें और फिर जाकर उस Policy को खरीदें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?



तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको भारत में बीमा के प्रकार के बारे में बताना शुरू करते हैं |

Types of Insurance in India in Hindi -

# 1.) Life Insurance

Life Insurance का मतलब है जीवन बीमा और यह भारत में ज़्यादातर लोगों द्वारा करवाया जाता है | इसमें बीमा कंपनी बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है | लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है की बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु कब, कैसे और किस कारण से हुई है | इसमें बीमा कंपनी तय समय तक बीमाकृत व्यक्ति की म्रत्यु होने पर ही तय धनराशि का भुगतान करती है | 

वैसे तो बाज़ार में बहुत सारी जीवन बीमा पॉलिसीस उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से आपको उसी जीवन बीमा पॉलिसी को लेना चाहिए, जिसके लिए आपको लगे कि यह आपके लिए ठीक रहेगी | इसलिए सही समय पर सही जीवन बीमा पॉलिसी का चुनाव करें और किसी कि बातों में आकर कोई पॉलिसी ऐसे ही ना लें | Term Insurance Plan इसका एक बहुत ही अच्छा उदहारण है |

# 2.) Medical And Health Insurance 

हर किसी व्यक्ति को यह Insurance कराना चाहिए क्योंकि इसमें बीमाकृत व्यक्ति को उसके स्वास्थ से संबंधित सभी मामलों में इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है | यह सुविधा उसे वह Insurance Company देती है, जिसकी पॉलिसी बीमाकृत व्यक्ति ने ली होती है | यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी धारक बीमार पड़ता है, तो ऐसे में उसका अस्पताल का खर्च, दवाइयों का खर्च, ऑपरेशन आदि का खर्च Insurance Company ही उठाती है |

दोस्तों आप तो जानते ही हैं आजकल के खाने - पीने के कारण कब किसकी तबियत ख़राब हो जाए किसे पता और ऐसे में यह Health Insurance Policy हमारे बहुत काम आती है | इसलिए दोस्तों आपको Health Insurance कराना ही चाहिए क्योंकि यह आपकी बीमारी में आपके लिए एक सुरक्षा चक्र की तरह कार्य करता है |

# 3.) Home Insurance

आज के समय में Home Insurance काफी लोगों द्वारा कराया जाता है जिसके तहत इन्शुरन्स कंपनी आपके घर और उसमें मौजूद सामान के Damage होने पर आपको मुआवज़ा प्रदान करती है | इसमें बीमाकृत घर को और उसके अन्दर मौजूद सामान को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करी जाती है | यदि कभी पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाकृत घर को या उसके अन्दर मौजूद सामान को किसी तरह का कोई नुक्सान पहुँचता है तो ऐसे में बीमा कंपनी ही उसका सारा भुगतान करती है | 

वैसे तो Home Insurance आप सभी को कराना चाहिए क्योंकि यह आपके घर को और आपके घर में मौजूद सामन को सुरक्षा प्रदान करता है | लेकिन फिर भी भारत में इसे बहुत ही कम लोग करवाते हैं क्योंकि यह उनके लिए एक फ़िज़ूल खर्चा है, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है |

# 4.) Personal Accident Insurance

यह बीमा भी हर किसी व्यक्ति को कराना चाहिए क्योंकि इसमें बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने या उसके अपंग हो जाने पर Insurance Company ही उसे सारा खर्चा प्रदान करती है | इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की इसमें आपके साथ दुर्घटना हो जाने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं उठाना पड़ता और Insurance Company ही सारा खर्चा उठाती है | 



अलग-अलग पॉलिसीस में अलग-अलग Terms & Conditions होती हैं, जिन्हें पढ़कर ही आपको किसी Insurance Company से कोई Policy लेनी चाहिए | 

# 5.) Vehicle Insurance

दोस्तों यदि आपके पास अपनी Bike, Car या कोई अन्य Vehicle है तो आपको उसका Vehicle Insurance कराना चाहिए क्योंकि यह बहुत ज़रूरी है | किसी इन्शुरन्स कंपनी से Vehicle Insurance लेने के बाद यदि कभी आपका Vehicle चोरी हो जाता है या कोई दुर्घटना हो जाती है, तो ऐसे में सारा खर्चा वह Insurance Company ही उठाती है, जिसकी Policy आपने ली होती है |

आज के समय में ज़्यादातर लोगों को यह Vehicle Insurance कराना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें और उनके वाहनों को एक प्रकार की सुरक्षा मिलेगी |

# 6.) Travel Insurance

दोस्तों यदि कभी आप अपने परिवार के साथ या अकेले कहीं Travel कर रहें हैं तो आपको ऐसे में यह Travel Insurance करना चाहिए | क्योंकि इसमें यात्रा के दौरान यदि आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में Insurance Company उस दुर्घटना में हुई हानि का पूरा खर्चा उठाती है | Travel Insurance और Insurance के मुकाबले सबसे सस्ता और अच्छा माना जाता है |

तो दोस्तों यदि आपको अकेले या अपने परिवार के साथ कहीं Travel करना हो तो ऐसे में यह Travel Insurance ज़रूर कराएँ | क्योंकि यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए अच्छा साबित हो सकता है |

#7.) Crop Insurance & Farmer Insurance

दोस्तों यदि आप एक किसान हैं तो आपको अपनी फसल के लिए यह बीमा ज़रूर लेना चाहिए क्योंकि इससे आपकी फसल को एक प्रकार की सुरक्षा मिलती है | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की मौसम का कोई भरोसा नहीं होता और ऐसे में यदि कभी भारी बारिश होती है या ओले गिरते हैं तो आपकी फसल को नुक्सान पहुँच सकता है | 

तब ऐसे में यह Insurance आपके बहुत काम आ सकता है और यदि कभी आपकी फसल को कोई नुक्सान पहुँचता है तो ऐसे में Insurance Company ही सारी भरपाई करती है |

# 8.) Mobile Insurance

इस Insurance के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे क्योंकि आजकल Mobile Phone लेना तो आम बात हो गई है | हर किसी के पास एक से एक मेहेंगे Mobile Phone हैं और ऐसे में उनका Insurance कराना बहुत ज़रूरी हो जाता है | क्योंकि यदि कभी आपके Mobile Phone को किसी तरह का कोई नुक्सान पहुँचता है तो ऐसे में बीमा कंपनी ही उसकी सारी भरपाई करती है | 

दोस्तों आपने देखा होगा कि जब हम कोई Mobile Phone लेने जाते हैं तो हमे उसके साथ Mobile Insurance लेने कि सलाह दी जाती है | इसके अलावा हमे यह भी बताया जाता है कि Mobile Insurance किस अवधि तक किन किन चीज़ों को Cover करेगा |

वैसे तो दोस्तों Insurance के और भी कई प्रकार हैं लेकिन ऊपर बताए गए प्रकार मुख्य हैं, इसलिए आपको इनके बारे में यहाँ जानकारी दी है |

Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें |

हमें उम्मीद है की अब आपको इससे संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी - Types of Insurance in India in Hindi.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here