What is Insurance And Types Of Insurance in Hindi ?
What is Insurance And Types Of Insurance in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Insurance के बारे में बताएँगे की यह क्या होता है, कितने प्रकार का होता है और इसके क्या फायदे हैं | मूल रूप से आज के इस पोस्ट में हम आपको Insurance से संबंधित सभी ज़रूरी देंगे | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
वैसे तो दोस्तों आज के समय में Insurance बहुत ही काम की चीज़ है क्योंकि कब किसी को क्या हो जाए, किस को पता है | अब ऐसे दोस्तों यदि आप अपनी मूल्यवान चीज़ों का सही तरीके से Insurance करते हैं, तो वो आपके लिए एक Backup की तरह काम करेगा और सही आने पर आपके बहुत काम आएगा |
वैसे तो बाज़ार में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो Insurance बेचती हैं और उनमें से हर एक के Insurance Plan की अपनी अलग खासियत होती है | हर कंपनी यह दावा करती है कि उनके Insurance Plan सबसे बेहतर हैं लेकिन कोई भी Insurance आपको तभी लेना चाहिए, जब आपको लगे कि यह आपकी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही रहेगा |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Insurance और उसके प्रकार एवं फायदों के बारे में बताना शुरू करते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Do Recurring Deposit (RD) in SBI Online Through Net Banking ?
जब आप किसी कंपनी से कोई Insurance Policy लेते हैं तो वो कंपनी आपको आपके किसी भी प्रकार के नुक्सान, बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु होने पर आपको मुआवज़ा देने की गारंटी देती है | लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने कौन सी कंपनी से किस चीज़ के लिए Policy ली है | इसलिए दोस्तों आपको सोच समझकर ही कोई Policy लेनी चाहिए ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is SIP (Systematic Investment Plan) in Mutual Funds in Hindi ?
वैसे तो दोस्तों आज के समय में Insurance बहुत ही काम की चीज़ है क्योंकि कब किसी को क्या हो जाए, किस को पता है | अब ऐसे दोस्तों यदि आप अपनी मूल्यवान चीज़ों का सही तरीके से Insurance करते हैं, तो वो आपके लिए एक Backup की तरह काम करेगा और सही आने पर आपके बहुत काम आएगा |
वैसे तो बाज़ार में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो Insurance बेचती हैं और उनमें से हर एक के Insurance Plan की अपनी अलग खासियत होती है | हर कंपनी यह दावा करती है कि उनके Insurance Plan सबसे बेहतर हैं लेकिन कोई भी Insurance आपको तभी लेना चाहिए, जब आपको लगे कि यह आपकी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही रहेगा |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Insurance और उसके प्रकार एवं फायदों के बारे में बताना शुरू करते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Do Recurring Deposit (RD) in SBI Online Through Net Banking ?
What is Insurance ? इन्शुरन्स क्या है ?
हिंदी में Insurance को बीमा कहा जाता है | यह Insurance लेने वाले और Insurance देने वाले के बीच एक Contract की तरह काम करता है, जिसमें की आप अपनी किसी भी चीज़ का Insurance करा सकते हैं | आमतौर पर Insurance उन चीज़ों का कराया जाता है जो की मूल्यवान होती है, जैसे की - Car, Bike, Mobile Phone, Home, Health, Life, आदि |जब आप किसी कंपनी से कोई Insurance Policy लेते हैं तो वो कंपनी आपको आपके किसी भी प्रकार के नुक्सान, बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु होने पर आपको मुआवज़ा देने की गारंटी देती है | लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने कौन सी कंपनी से किस चीज़ के लिए Policy ली है | इसलिए दोस्तों आपको सोच समझकर ही कोई Policy लेनी चाहिए ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is SIP (Systematic Investment Plan) in Mutual Funds in Hindi ?
Types Of Insurance And Their Benefits in Hindi -
1.) Life Insurance - Life Insurance मतलब जीवन बीमा, इसमें बीमा कंपनी बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है | लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु कब, कैसे और किस कारण से हुई है | बीमा कंपनी तय समय तक बीमाकृत व्यक्ति की म्रत्यु होने पर ही तय धनराशि का भुगतान करती है | Term Insurance Plan इसका एक बहुत ही अच्छा उदहारण है |
2.) Medical And Health Insurance - हर किसी को यह Insurance कराना चाहिए क्योंकि इसमें बीमाकृत व्यक्ति को उसके स्वास्थ से संबंधित सभी मामलों में इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है | यह सुविधा उसे वह Insurance Company देती है जिसकी Policy बीमाकृत व्यक्ति ने ली होती है और यह उसकी बीमारी में अस्पताल के खर्चे, दवाइयों के खर्चे, ऑपरेशन के खर्चे आदि को प्रदान करती है | आजकल के खाने - पीने के कारण कब किसकी तबियत ख़राब हो जाए किसे पता और ऐसे में यह Health Insurance Policy हमारे बहुत काम आती है |
3.) Home Insurance - आज के समय में Home Insurance काफी लोगों द्वारा कराया जाता है जिसके तहत इन्शुरन्स कंपनी आपके घर और उसमें मौजूद सामान के Damage होने पर आपको मुआवज़ा प्रदान करती है | इसमें बीमाकृत घर को और उसके अन्दर मौजूद सामान को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करी जाती है | यदि कभी बीमाकृत घर को या उसके अन्दर मौजूद सामान को किसी तरह की कोई हानि पहुँचती है तो बीमा कंपनी उसका भुगतान करती है |
4.) Personal Accident Insurance - यह बीमा भी हर किसी व्यक्ति को कराना चाहिए क्योंकि इसमें बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने या उसके अपंग हो जाने पर Insurance Company उसे सारा खर्चा प्रदान करती है | इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की इसमें आपके साथ दुर्घटना हो जाने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं उठाना पड़ता और Insurance Company ही सारा खर्चा उठाती है |
5.) Vehicle Insurance - दोस्तों यदि आपके पास अपनी Bike, Car या कोई अन्य Vehicle है तो आपको उसका Vehicle Insurance कराना चाहिए क्योंकि यह बहुत ज़रूरी है | यदि कभी आपका Vehicle चोरी हो जाता है या कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में यह Insurance आपके बहुत काम आता है | आज के समय में Vehicle Insurance ज़्यादातर लोगों द्वारा कराया जाता है क्योंकि इससे उन्हें और उनके वाहनों को एक प्रकार की सुरक्षा मिलती है |
6.) Travel Insurance - दोस्तों यदि कभी आप अपने परिवार के साथ या अकेले कहीं Travel कर रहें हैं तो आपको ऐसे में यह Travel Insurance करना चाहिए | क्योंकि इसमें यात्रा के दौरान यदि आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में Insurance Company उस दुर्घटना में हुई हानि का पूरा खर्चा उठाती है | Travel Insurance और बीमाओं के मुकाबले सबसे सस्ता और अच्छा माना जाता है |
7.) Crop Insurance & Farmer Insurance - यदि आप एक किसान हैं तो आपको अपनी फसल के लिए यह बीमा ज़रूर लेना चाहिए क्योंकि इससे आपकी फसल को एक प्रकार से सुरक्षा मिलेगी | जैसा की दोस्तों आप जानते ही हैं की मौसम का कोई भरोसा नहीं होता और ऐसे में यदि कभी भारी बारिश होती है या ओले गिरते हैं तो आपकी फसल को नुक्सान पहुँच सकता है | ऐसे में यह Insurance आपके बहुत काम आ सकता है और यदि कभी आपकी फसल को कोई नुक्सान पहुँचता है तो ऐसे में Insurance Company ही सारी भरपाई करती है |
8.) Mobile Insurance - इस Insurance के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे क्योंकि आजकल Mobile Phone लेना तो आम बात हो गई है | हर किसी के पास एक से एक मेहेंगे Mobile Phone हैं और ऐसे में उनका Insurance कराना बहुत ज़रूरी हो जाता है | क्योंकि यदि कभी आपके Mobile Phone को किसी तरह का कोई नुक्सान पहुँचता है तो ऐसे में बीमा कंपनी ही उसकी सारी भरपाई करती है |
वैसे तो दोस्तों Insurance के और भी कई प्रकार हैं लेकिन ऊपर बताए गए प्रकार मुख्य हैं, इसलिए आपको इनके बारे में यहाँ जानकारी दी है |
Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें |
हमें उम्मीद है की आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर यहाँ मिल गया होगा - What is Insurance And Types Of Insurance in Hindi ?
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) जानें एसबीआई बैंकिंग से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब, जो आपको पता होने चाहिए !
2.) What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund in Hindi ?
3.) What is The Difference Between Fixed Deposit FD and Recurring Deposit RD ?
4.) What is Demat Account And How Does It Works in Hindi ?
5.) What is Mutual Funds And Types of Mutual Funds in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here