What is Life Insurance And Its Types in Hindi ? | जीवन बीमा और उसके प्रकारों के बारे में जानें |

What is Life Insurance And Its Types in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि जीवन बीमा यानी Life Insurance क्या है और यह कितने प्रकार का होता है | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि यह पोस्ट आप सभी के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको भारत की Top 5 Car Insurance Companies के बारे में बताया था और फिर भारत की Top 5 Life Insurance Companies के बारे में जानकारी दी थी | इसके अलावा हमने आपको Insurance और Insurance के Types के बारे में भी जानकारी दी थी |

फिर उसके बाद हमने आपको Online Two Wheeler Insurance Purchase करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Insurance से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप आसानी से किसी भी Insurance Company से कोई Insurance खरीद सकें |

वैसे तो दोस्तों बाज़ार में ऐसी बहुत सी Insurance Companies हैं जो की यह दावा करती हैं की उनकी Insurance Policies सबसे अच्छी हैं जबकि ऐसा नहीं है | इसलिए दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं की जब भी आप किसी Insurance Company से कोई Insurance Policy खरीदें, तो उससे संबंधित सारे Terms और Conditions को एक बार अच्छे से ज़रूर पढ़ें और फिर जाकर उस Policy को खरीदें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - किसके नाम से रजिस्टर है आपका सिम कार्ड, तीन स्टेप में लगाएँ पता !

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Life Insurance और उसके प्रकार के बारे में बताना शुरू करते हैं |

What is Life Insurance ? जीवन बीमा क्या है ?

जिसका की आप जानते ही हैं कि Life Insurance का मतलब जीवन बीमा होता है और इसमें बीमा कंपनी बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है | मतलब कि जीवन बीमा केवल बीमित व्यक्ति की मृत्यू की अवस्था में उसकी आय से होने वाली हानी से परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है | लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु कब, कैसे और किस कारण से हुई है | 



बीमा कंपनी तय समय तक बीमाकृत व्यक्ति की म्रत्यु होने पर ही तय धनराशि  का भुगतान करती है | इसलिए दोस्तों आपको जीवन बीमा कराना ही चाहिए क्योंकि आज के समय में जीवन का कोई भरोसा नहीं है | यदि आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाना चाहते हैं तो जीवन बीमा ज़रूर कराएँ |

Types Of Life Insurance in Hindi ? जीवन बीमा के प्रकार !

मुख्य रूप से जीवन बीमा पाँच प्रकार का होता है और इससे संबंधित सारी जानकारी को आप निचे पढ़ सकते हैं |

# 1.) Term Life Insurance -

यह एक ऐसा बीमा होता है जो कि सभी बीमों में सबसे अच्छा और शुद्ध माना जाता है | इसमें आपको बहुत ही कम Premium में काफी ऊँची कीमत का कवर मिलता है जो की कम लागत पर अधिक की प्राप्ति का एक रूप है | इसमें आपको केवल जीवन बीमा कवर दिया जाता है और इसमें दिए गए Premium या Premium का कोई भाग निवेश नहीं किया जाता | इसेमें एक निश्चित बीमा राशि Policy Holder की मृत्यु होने के बाद उसके Nominee या परिवार के सदस्य को दी जाती है और यदि Policy की अवधि पूरी होने पर Policy Holder जीवित रहता तो उसे कुछ भी भुगतान नहीं किया जाता है | 

इसका मकसद सिर्फ आपके परिवार को Secure करना है | बीमा कंपनियों द्वारा दिए गए नियम व् शर्तों के अनुसार एक निश्चित अवधि तक इसका भुगतान करना पड़ता है और यदि किसी कारण भुगतान की राशि जमा नहीं हो पाती है तो बीमा Nil या शून्य हो जाता है | वैसे तो हमने Term Insurance का अलग पोस्ट बनाया है, जिसमें आपको इससे संबंधित सारी मिल जाएगी | यदि आप उसे पढ़ना चाहते हैं तो फिर इस Link पर Click करें - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?

# 2.) Whole Life Insurance -

जैसा की दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है कि Whole Life Insurance Policy बीमा धारक को उसके पूरे  जीवन काल के लिए बीमा देती है | इसमें Policy Holder अपनी मृत्यु तक एक नियमित Premium का भुगतान करता है और उसकी म्रत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार को सारा पैसा भुगतान किया जाता है | इस प्रकार के बीमें में जैसे जैसे आयु बढ़ती है वैसे वैसे बीमे का Premium बढ़ता है क्योंकि उम्र बढ्ने के साथ-साथ व्यक्ति के बीमार होने और मृत्यु होने की संभावना ज़्यादा हो जाती है | 

इस तरह के बीमे से कोई व्यक्ति अपने उत्‍तराधिकारियों के लिए अच्छी सम्‍पत्ति बना सकता है | इस Insurance Policy के लिये 100 वर्ष की उम्र परिपक्वता अवधि (Maturity Period) होती है और अगर कोई Policy Holder उससे ज़्यादा जीवित रहता है तो वह Plan बाद में Endowment Policy में बदल जाता है | यदि कोई पूरे जीवन का बीमा लेना चाहता है तो उसके लिए यह बीमा सबसे अच्छा रहेगा लेकिन इसमें उसे पूरे जीवन भर Premium भरते रहना होगा |


# 3.) Endowment Insurance -

यह दुसरे बीमों से बिलकुल अलग है, इसमें बीमा अवधि के दौरान Policy Holder की मृत्यु होने पर उसके परिवार को या नामित व्यक्ति को तय बीमे की रकम मिल जाती है | यदि बीमा अवधि पूरी होने तक Policy Holder को कुछ नहीं होता है, तो ऐसे में उसको बीमे की रकम के साथ साथ उसके निवेश किए गए बीमे पर बोनस भी मिलता है | इस बीमे की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें आपको Maturity Benefit मिलता है और यह Savings और Insurance का Combo है | 

दुसरे इन्शुरन्स के मुकाबले Endowment Insurance का Premium ज़्यादा होता है और इसका इस्तेमाल आप लोन प्राप्त करने करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके कई फायदे होने के साथ साथ यह हमें जोखिम से सुरक्षा भी प्रदान करता है, इसलिए यह बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया जाता है |

# 4.) Unit Linked Insurance Plans (ULIP) -

हमारे ख्याल से दोस्तों आपने ULIP का नाम तो कहीं सुना ही होगा या पढ़ा होगा क्योंकि यह एक बहुत ही Popular Insurance है | बाज़ार से जुड़े होने के कारण इसे Endowment Insurance का ही एक प्रकार माना जाता है | यह एक ऐसा जीवन बीमा है जो कि Policy Holder के लिए निवेश विकल्प के साथ-साथ उसकों जोखिम कवर प्रदान करता है | यह लम्बी अवधि के लिए Invest करने वालों के लिए बहुत ही अच्छा Option माना जाता है | इसकी मदद से आप अपने जोखिम का अनुपात खुद तय कर सकते हैं और अपने लम्बी अवधि के लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं |

ज़्यादातर लोग इसे अपने बच्चों की शिक्षा, बच्चों कि शादी, सेवानिवृत्ति, आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं | इसके ज़रिए आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपको कितना प्रतिशत Equity में लगाना हैं, ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिले | आसान से शब्दों में कहें तो यह बीमा और निवेश दोनों की ज़रूरतों को पूरा करता है |

# 5.) Money Back Plans -

Money Back Plan जीवन बीमा के साथ साथ Investment Plan कि तरह कार्य करता है, जो कि Policy Holder की मृत्यु के विरुद्ध जीवन बीमा कवर प्रदान करता है | वास्तव में यह भी Endowment Plan का ही एक प्रकार है और इसका मुख्य उद्देश्य निवेश के ज़रिए पैसा इक्कठा करना है | इसमें बीमा अवधि के दौरान एक निश्चित अवधि के अंतराल में बीमा का एक तय हिस्सा Policy Holder दो दे दिया जाता है | 

अंत में बची शेष बीमा राशि कुछ बोनस के साथ Policy Holder को दे दी जाती है और Policy Holder की मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को बीमित रकम प्रदान कर दी जाती है |

Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy को लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पढ़ें |


इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको जीवन बीमा और उसके प्रकारों से संबंधित सारी जानकरी हमारे इस पोस्ट में मिल गई होगी |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here