What is NCB in Motor / Vehicle Insurance And How NCB Works in Hindi ?

What is NCB in Motor / Vehicle Insurance And How NCB Works in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको NCB यानी No Claim Bonus के बारे में जानकारी देंगे कि वाहन बीमा में NCB क्या होता है और यह किस तरह से कार्य करता है | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको IDV यानी Insured Declared Value के बारे में बताया था और उसके बाद भारत की Top 5 Life Insurance Companies और Types Of Life Insurance in India के बारे में भी बताया था |

इसके अलावा दोस्तों हमने आपको Insurance और Insurance के Types , What is Life Insurance And Its Types और Online Car Insurance को Purchase करना भी सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको इन्शुरन्स से संबंधित सारी जानकारी यहाँ मिल सके और आपको कहीं और जाने की कोई ज़रुरत ना पड़े | इसलिए दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपके NCB के बारे में सब कुछ पता चल जाए |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको NCB यानी No Claim Bonus के बारे में बताना शुरू करते हैं | 

What is NCB ? NCB क्या होता है ?  

NCB की Full Form है No Claim Bonus और यह एक तरह का Discount होता है जो की आपको Insurance Company द्वारा तब दिया जाता है, जब आप Policy की अवधि के दौरान कोई Claim नहीं करते हैं | NCB को कई वर्षों तक जमा किया जा सकता है और खुद के Damage Premium पर इससे 20% से 50% तक Discount लिया जा सकता है |

इसके अलावा यदि आप चाहें तो नया वाहन खरीदते समय इसे Transfer भी कर सकते हैं और इसका सबसे अधिक इस्तेमाल वाहन बीमा में होता है | यह Bonus धीरे धीरे इतना अधिक हो जाता है कि कई बार अगला प्रीमियम 50% तक कम हो जाता है |



How Does NCB Works ? NCB कैसे काम करता है ?

निचे दी गई Table के अनुसार आप जान सकते हैं की NCB हर साल किस तरह से बढ़ती है -

All Types Of Vehicle
Discount % on OD (Own Damage) Premium
No Claim Made or Pending At The End of The Year or At The Time of Policy Renewal
20 %
No Claim Made or Pending During The Preceding 2 Consecutive Years of Insurance
25 %
No Claim Made or Pending During The Preceding 3 Consecutive Years of Insurance
35 %
No Claim Made or Pending During The Preceding 4 Consecutive Years of Insurance
45 %
No Claim Made or Pending During The Preceding 5 Consecutive Years of Insurance
50 %

आमतौर पर वाहन बीमा को 2 Components में विभाजित किया जाता है, जिसमें से पहला Own Damage यानी OD होता है और दूसरा Liability Premium. आपको NCB में मिलने वाला Discount सिर्फ OD यानी Own Damage पर ही दिया जाता है |

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको एक उदाहरण देकर यह समझाते हैं कि NCB कैसे कार्य करता है -

मान लीजिए की आपने पाँच साल तक इन्शुरन्स पॉलिसी की अवधि के दौरान कोई Claim नहीं करा है तो आपको OD (Own Damage) पर 50% का Discount दिया जाएगा | अब ऐसे में मान लीजिए की आपके वाहन का प्रीमियम कुछ इस तरह से है -

Own Damage Premium (ODP) = Rs. 5,500 (A)
Liability Premium = Rs. 1,500 (B)
Now The Total Premium = Rs. 7,000 (A) + (B)

After Giving The NCB Discount -



Own Damage Premium (ODP) = Rs. 5,500
Less NCB @50% = 2750 (A)
Liability Premium = Rs. 1,500 (B)
Now The Total Premium = Rs. 4250 (A) + (B)

तो दोस्तों आप ऊपर देख सकते हैं की NBC (No Claim Bonus) से आपके प्रीमियम पर कितना फर्क पड़ा है और आपका प्रीमियम Rs. 7000 से घटकर Rs. 4250 रह गया है |

Important Note :- यदि आप कभी कोई Claim करते हैं तो NCB Nil हो जाता है |

When Does The NCB End ? | NCB कब समाप्त होती है ?

  • जब आप अपनी पॉलिसी की अवधि के दौरान कोई Claim करते हैं तो NCB समाप्त हो जाती है |
  • जब आप अपनी पॉलिसी को Expiry Date से 90 दिनों के भीतर Renew नहीं करते हैं, तो तब भी NCB समाप्त हो जाती है |

Benefits Of NCB ? | NCB के फायदे -

  • NCB (No Claim Bonus) को एक वाहन से दुसरे वाहन के बीच ट्रान्सफर किया जा सकता है जब तक कि पॉलिसीधारक एक ही हो |
  • NCB (No Claim Bonus) को आप एक बीमा कंपनी से दूसरी बीमा कंपनी के बीच ट्रान्सफर कर सकते हैं |
  • NCB यानी No Claim Bonus की मदद से आपको OD यानी Own Damage पर 50 % तक Discount मिल जाता है |

Disclaimer - किसी भी कंपनी की Insurance Policy को लेने से पहले उसकी Terms और Conditions के बारे में ज़रूर पता करें |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - What is NCB in Motor / Vehicle Insurance And How NCB Works in Hindi ?

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) Top 5 Car Insurance Companies in India 2017 | भारत की टॉप 5 कार बीमा कंपनियाँ |

2.) Top 5 Bike/ Two Wheeler Insurance Company in India 2017 | भारत की टॉप 5 बाइक बीमा कंपनियाँ |

3.) Types of Insurance in India in Hindi | ये हैं भारत में इन्शुरन्स के प्रकार |

4.) How To Buy Or Get Bike Insurance Online ? | Two Wheeler Insurance Online.

5.) How To Change/ Update Registered Mobile Number in Aadhar Card Online in Hindi ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here