अब लोगों को लाइन में लगने की जरुरत नहीं, ऐप से बुक हो जाएगा जनरल रेल टिकट !

अब लोगों को लाइन में लगने की जरुरत नहीं, ऐप से बुक हो जाएगा जनरल रेल टिकट !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इंडियन रेलवे से जुड़ी एक ताज़ा ख़बर के बारे में बताएँगे, जिसे पढ़कर आप बहुत खुश हो जाएँगे | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले इंडियन रेलवे ने तत्काल Ticket Book करने के लिए एक नई एप्प को लॉन्च करने की बात कही थी |

जिसके बाद अब इंडियन रेलवे अपनी UTS App के ज़रिए लोगों को Unreserved Ticket Book करने की सुविधा देने जा रहा है | इस App में यह सुविधा आने के बाद लोगों को लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी | लोग इस App के ज़रिए ही घर बैठे-बैठे Unreserved Ticket Book कर सकेंगे | Ticket Book करने के बाद Station आने पर Automatic Vending Machine (AVM) के ज़रिए वह अपने Ticket का Print ले सकते हैं |



जैसा की दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि बिना आधार कार्ड को लिंक किए आप ट्रेन टिकेट Book नहीं कर सकते हैं | ऐसे में यदि आप अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करते हैं तो आप इस एप्प की इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएँगे | अब तक यह सुविधा सिर्फ नई दिल्ली के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब यह जल्द ही पूरे देश में शुरू होने जा रही है | जिससे की इस UTS App के ज़रिए लोग Unreserved Ticket Book करा पाएँगे | 

UTS App में कई स्टेशनों को जोड़ा जा रहा है और कई स्टेशनों पर तो इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है |मूल रूप से दिल्ली के कई स्टेशनों के विकल्प इस एप्प में दिखाई देने लगे हैं और यह एप्प ट्रायल के अंतिम चरण में है | ट्रायल पूरा होने के बाद UTS App का Updated Version लोगों के लिए Available हो जाएगा | फिलहाल के लिए आप UTS App को Google Playstore से Download कर सकते हैं | इस एप्प के ज़रिए Ticket Book करने के लिए आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करके इसमें अपनी ID बनानी होगी | 



उसके बाद आपको Paper Ticket का Option चुनकर, आप जिस Station से यात्रा करना चाहते हैं उसका नाम लिखना होगा | इसके बाद आपको Destination Station का नाम लिखकर Ticket Book करना होगा | Ticket Book करने के बाद आपके पास Booking ID आएगी और Station पर AVM से Ticket का Print लेने के लिए आपको Print Ticket का Option चुनना होगा | उसके बाद अपनी Booking ID और मोबाइल नंबर डालकर आप अपने Ticket का Print ले सकेंगे | 

मूल रूप से दिल्ली के आनंद विहार, विवेक विहार, शिवाजी ब्रिज, दिल्ली कैंट, ओखला, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, तिलक ब्रिज, शकूरबस्ती, नई दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली शाहदरा, पालम, सब्जी मंडी, तुगलकाबाद आदि स्टेशनों को UTS App से जोड़ा जा रहा है | इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा | दोस्तों हमारे साथ जुड़ने के लिए अभी जल्द से जल्द हमारा Facebook Page Like करें |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा यदि आप चाहें तो निचे दिए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) IRCTC ने SBI समेत 6 बैंकों के कार्ड से टिकट बुक करने पर लगाया बैन, जानें क्या है खबर !

2.) How To Link Aadhaar Card With IRCTC Account Online in Hindi ?

3.) How to Link Aadhaar Card With Bank Of Baroda Account Online in Hindi ?

4.) आखिरकार Whatsapp में आया Send Messages को डिलीट करने का फीचर, जानें क्या है ख़ास !

5.) मार्केट में खुलेआम बिक रहे हैं नकली मैमोरी कार्ड, ऐसे करें पहचान !
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here