अब बिना आधार कार्ड लिंक किए नहीं कर पाएँगे ट्रेन टिकट बुक, जानें क्या है पूरी ख़बर !

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार को IRCTC से लिंक करना हुआ जरूरी, जानें कैसे करें लिंक !

नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट आप सभी लोगों के लिए, खासकर उन लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है जो Online Train Ticket Book करते हैं | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Train Ticket Booking से संबंधित एक ताज़ा ख़बर के बारे में जानकारी देने वाले हैं | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की हाल ही में IRCTC ने SBI समेत 6 बैंकों के कार्ड से टिकट बुक करने पर बैन लगाया था | जिसके बाद अब IRCTC ने एक और बात का खुलासा करते हुए अपने ग्राहकों को यह सुचना दी है कि अब वे Online 12 Train Ticket Book कर सकते हैं | लेकिन कोई व्यक्ति 12 Train Ticket तब ही Book कर पाएगा जब उसके IRCTC Account में उसका Aadhaar Card Linked होगा |



वर्तमान में कोई व्यक्ति IRCTC से केवल 6 Train Ticket ही Online Book कर सकता है | IRCTC ने इसे 26 October से लागू किया है और यह माना जा रहा है कि इसके बाद ज़्यादा से ज़्यादा Passengers अपने IRCTC Account में अपना Aadhaar Card Link करवाएँगे | रेलवे अधिकारीयों का कहना है कि जिन यात्रियों ने अपना Aadhaar Card Link नहीं करवाया है, वो पहले की तरह ही सिर्फ 6 Train Ticket बुक कर सकेंगे |

वैसे दोस्तों इसमें आश्चर्य करने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि आने वाले समय में सरकार Aadhaar Card  को हर चीज़ में ज़रूरी कर सकती है | यदि आप एक महीने में 6 से ज़्यादा Train Ticket Book करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने IRCTC Account में अपने Aadhaar Card को Link करें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - खुशखबरीः इंडियन रेलवे ला रहा है ये नया एप्प, तत्काल टिकट मिलना होगा आसान !

लेकिन यहाँ पर आपको एक बात साफ़-साफ़ बता दें कि IRCTC Account में Aadhaar Card को Link करने के बाद भी आप एक महीने में 12 से ज़्यादा Train Ticket Book नहीं करा सकते | IRCTC Account में अपना Aadhaar Card Link करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |

IRCTC अकाउंट में अपने आधार कार्ड को ऐसे लिंक करें | Link Your Aadhaar Card in IRCTC Account -

Step 1. सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website पर जाना होगा और फिर वहाँ Login करना होगा |



Step 2. अपने Account में Login करने के बाद आपको My Profile Option पर Click करना होगा |





Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Aadhaar KYC पर Click करना होगा |



Step 4. अगले Page में आपको अपना 12 Digit का Aadhaar Number डालना होगा और Send OTP Button पर Click करना होगा |



Step 5. Send OTP पर Click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको अगले Page में डालना होगा |


सही OTP (One Time Password) डालने के बाद आपको उसे Verify करने के लिए Verify Button पर Click करना होगा |

Important Note :- आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर ही One Time Password आएगा |

तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने IRCTC Account में अपने Aadhaar Card को Link कर सकते हैं |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) I Forgot My IRCTC ID And Password How To Get Back ?

2.) How Much Time Before We Can Cancel Train Ticket ?

3.) How To Book Online Tatkal Ticket in IRCTC Official Website ?

4.) How To Book Premium Tatkal Ticket On IRCTC Online ?

5.) How To Change Registered Mobile Number in IRCTC Website Online ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here