How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call ?

How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपने ICICI Bank Account के Main Balance को देख सकते हैं | यही नहीं दोस्तों इसके अलावा आप Missed Call देकर अपने Last 3 Transactions को भी देखना सीखेंगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको ICICI Bank Account में Online Registered Mobile Number को Change / Update करना सिखाया था | जिससे की आपको ICICI Bank से संबंधित ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी मिल सके |

इसके अलावा हमने आपको SBI Bank Account के Balance को , AXIS Bank Account के Balance को और Kotak Bank Account के Balance को Missed Call देकर देखना भी सिखाया था | ताकि आप किसी भी Bank Account के Balance को आसानी से Missed Call देकर Check कर सकें | वैसे आमतौर पर लोग अपने Bank Account Balance को देखने के लिए Mobile Banking, Internet Banking, आदि का इस्तेमाल करते हैं | या फिर जो लोग Internet का इस्तेमाल नहीं करते, वो ATM पर जाकर अपना Balance Check करते हैं |



लेकिन अब आपको इनकी कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे-बैठे सिर्फ एक Missed Call देकर अपने ICICI Bank Account के Main Balance को देख सकते हैं | आज हर एक Bank आपको यह सुविधा प्रदान करता है, जिसके चलते आप अपने Registered Mobile Number से एक Missed Call देकर अपना Bank Balance SMS के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं |

How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call -

अपने ICICI Bank Account के Main Balance को देखने के लिए निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करें |

Step 1. सबसे पहले आपको अपने ICICI Bank Account में Registered Mobile Number से एक Toll Free Number Dial करना होगा |

Step 2. जो Toll Free Number आपको अपने Registered Mobile Number से Dial करना है, वो यह है - 02230256767.

Step 3. Number Dial करते ही अपने आप Disconnect हो जाएगा और कुछ ही समय बाद आपको SMS के ज़रिए अपना Bank Balance दिख जाएगा |

How To Check Last 3 Transaction/ Statement in ICICI Bank By Missed Call -

अपने ICICI Bank Account की Last 3 Transactions की Details SMS द्वारा प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें |



Step 1. सबसे पहले आपको अपने ICICI Bank Account में Registered Mobile Number से एक Toll Free Number Dial करना होगा |

Step 2. जो Toll Free Number आपको अपने Registered Mobile Number से Dial करना है, वो यह है - 02230256868.

Step 3. Number Dial करते ही अपने आप Disconnect हो जाएगा और कुछ समय बाद आपको SMS के ज़रिए Last 3 Transactions दिख जाएँगी |

इस तरह से आप Missed Call देकर अपने ICICI Bank Account के Main Balance और Statement को आसानी से देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप समझ गए होंगे - How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call.

इसके अलावा यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here