How To Know / Find / Get CIF Number Of SBI Account Online in Hindi ?

How To Know / Find / Get CIF Number Of SBI Account Online in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों के इस पोस्ट में हम आपको SBI Account के CIF Number को Online पता करना यानी देखना सिखाएँगे | दोस्तों आजकल हर व्यक्ति का किसी ना किसी Bank में Account तो होता ही है और उसी Bank Account में CIF Number भी पाया जाता है | अब ऐसे में आपको अपने Bank Account का CIF Number देखना आना चाहिए | क्योंकि इसके द्वारा ही आप किसी व्यक्ति से पैसा ले सकते हैं या किसी व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं |

दोस्तों जब भी हम ऑनलाइन कोई Transaction करते हैं, तो हमें Account Number के साथ-साथ CIF Number की भी ज़रुरत पड़ती है | यदि आपको CIF Number नहीं पता होगा तो आप किसी तरह की कोई  Transaction पूरी नहीं कर पाएँगे | इसलिए दोस्तों आप सभी को CIF Number देखना आना चाहिए ताकि आपको कभी किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े | SBI Internet Banking को इस्तेमाल करके हम बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते हैं |



यदि हम चाहे तो SBI में Online FD (Fixed Deposit) कर सकते हैं या फिर SBI में Online RD (Recurring Deposit) भी कर सकते हैं | यही नहीं दोस्तों हम चाहें तो Online SBI में Complaint भी दर्ज करा सकते हैं | लेकिन यह सब काम करने के लिए आपको SBI की Internet Banking को Activate करना होगा और इस काम को भी ऑनलाइन कर सकते हैं | लेकिन यदि आपने Bank द्वारा Net Banking ली है तो आपको उसमें First Time Login करके SBI Net Banking को Setup करना होगा |

How To Know / Find / Get CIF Number Of SBI Account Online in Hindi -

Step 1. Online CIF Number पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने SBI Account की Internet Banking में Login करना होगा |

how to find cif number of sbi account online

Step 2. जैसे ही आप Internet Banking में Login हो जायेंगे, तो आपको View Nomination and PAN Details पर Click करना होगा |

how to know cif number of sbi account online



Step 3. View Nomination and PAN Details पर Click करने के बाद अगले Page में आपको अपना CIF Number दिख जाएगा |

how to get cif number of sbi account online

तो इस तरह से आप इन 3 आसान Steps द्वारा अपने SBI Account के CIF Number को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Know / Find / Get CIF Number Of SBI Account Online.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो SBI से संबंधित निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं |

1.) How To Reset SBI Internet Banking Login Password Using ATM Card Details ?

2.) How To Change / Reset SBI ATM Debit Card Pin Online Step By Step in Hindi ?

3.) How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call ?

4.) How to Deactivate SBI Internet Banking Online ? | Lock User Access in SBI.

5.) How To Reset SBI Internet Banking Login Password Without ATM Card & Profile Password ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here