How To Link Aadhaar Card With IRCTC Account Online in Hindi ?

How To Link Aadhaar Card With IRCTC Account Online in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने IRCTC Account में अपने Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | यदि आप अपने IRCTC Account में Aadhaar Card को Link करना चाहते हैं, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की हाल ही में IRCTC ने SBI समेत 6 बैंकों के कार्ड से टिकट बुक करने पर बैन लगाया था | जिसके बाद अब IRCTC ने एक और बात का खुलासा करते हुए अपने ग्राहकों को यह सुचना दी है कि अब वे Online 12 Train Ticket Book कर सकते हैं | लेकिन कोई व्यक्ति 12 Train Ticket तब ही Book कर पाएगा जब उसके IRCTC Account में उसका Aadhaar Card Linked होगा |



इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके अपने Aadhaar Card को अपने IRCTC Account में Link कर लें, अन्यथा आप 12 Train Ticket Book नहीं कर पाएँगे | वर्तमान में कोई व्यक्ति IRCTC द्वारा केवल 6 Train Ticket ही Online Book कर सकता है | यदि आप एक महीने में 6 से ज़्यादा Train Ticket Book करना चाहते हैं तो अभी अपने Aadhaar Card को अपने IRCTC Account से Link करें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - खुशखबरीः इंडियन रेलवे ला रहा है ये नया एप्प, तत्काल टिकट मिलना होगा आसान !

लेकिन यहाँ पर आपको एक बात साफ़-साफ़ बता दें कि IRCTC Account में Aadhaar Card को Link करने के बाद भी आप एक महीने में 12 से ज़्यादा Train Ticket Book नहीं करा सकते | IRCTC Account में अपना Aadhaar Card Link करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |

How To Link Aadhaar Card With IRCTC Account Online -

Step 1. सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website पर जाना होगा और फिर वहाँ Login करना होगा |

how to link aadhaar card with irctc



Step 2. अपने Account में Login करने के बाद आपको My Profile Option पर Click करना होगा |

how to link aadhaar number in irctc account

Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Aadhaar KYC पर Click करना होगा |

how to link aadhaar card with irctc account

Step 4. अगले Page में आपको अपना 12 Digit का Aadhaar Number डालना होगा और Send OTP Button पर Click करना होगा |

link aadhaar card with irctc account


Step 5. Send OTP Button पर Click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको अगले Page में डालना होगा |

how to link aadhaar card in irctc account online

सही OTP (One Time Password) डालने के बाद आपको उसे Verify करने के लिए Verify Button पर Click करना होगा |

Important Note :- आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर ही One Time Password आएगा |

तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने IRCTC Account में अपने Aadhaar Card को Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि - How To Link Aadhaar Card With IRCTC Account Online.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Delete Whatsapp Message Sent By Mistake - in Hindi ?

2.) I Forgot My IRCTC Id And Password How To Get Back ?

3.) How To Delete Instagram Account Permanently From Mobile Phone ?

4.) How To Find Vehicle Owner Name Through Vehicle Number in India ?

5.) How to Delete/ Remove Debit & Credit Card Details From Amazon App and Website ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here