How To Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account Online in Hindi ?
How To Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Punjab National Bank Account में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको PNB Bank Account में Registered Mobile Number को Change/ Update करना और PNB Bank Account की Internet Banking की Login ID को Change करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको PNB Bank Account से संबंधित सारी जानकारी मिल सके |
वर्तमान में सभी बैंकों ने Aadhaar Card को Bank Account से Link करना ज़रूरी कर दिया है | यदि आप किसी कारण से यह काम नहीं कर पाते है, तो आपका Bank Account Block भी किया जा सकता है | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने Aadhaar Card को अपने Bank Account के साथ Link कर लें | ऑनलाइन यह काम करने के लिए आपको PNB Bank की Internet Banking में Register करना होगा | तब जाकर आप अपने PNB Bank Account में Aadhaar Card को Link कर पाएँगे |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको PNB Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |
वर्तमान में सभी बैंकों ने Aadhaar Card को Bank Account से Link करना ज़रूरी कर दिया है | यदि आप किसी कारण से यह काम नहीं कर पाते है, तो आपका Bank Account Block भी किया जा सकता है | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने Aadhaar Card को अपने Bank Account के साथ Link कर लें | ऑनलाइन यह काम करने के लिए आपको PNB Bank की Internet Banking में Register करना होगा | तब जाकर आप अपने PNB Bank Account में Aadhaar Card को Link कर पाएँगे |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको PNB Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |
How To Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account Online -
Step 1. सबसे पहले आपको PNB Bank की Official Website पर जाना होगा और वहाँ Update Aadhaar पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको CLICK HERE FOR OTP BASED AADHAAR SEEDING पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको अपना PNB Bank का Account Number डालकर Continue Button पर Click करना होगा |
Continue Button पर Click करने के बाद आपके PNB Bank Account में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |
Step 4. अब अगले Page में आपको वह OTP डालना होगा और Captcha Code लिखकर Validate Button पर Click करें |
Step 5. इसके बाद आपको अगले Page में Proceed For Aadhar Verification पर Click करना होगा |
Step 6. अगले Page में आपको अपना Aadhaar Number डालना होगा और फिर Continue Button पर Click करना होगा |
Continue Button पर Click करने के बाद आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |
Step 7. अब अपने Mobile Number पर आए हुए OTP (One Time Password) को डालें और Validate Button पर Click करें |
Step 8. Validate पर Click करते ही आपके सामने एक Popup Message खुलेगा जिसमें आपको OK Button पर Click करना होगा |
Step 9. इसके बाद अगले Page में आपको दिख जाएगा कि आपका Aadhaar Card आपके Bank Account के साथ Link हो गया है |
तो इस तरह से आप अपने PNB Bank Account में Aadhaar Card को बड़ी ही आसानी से Online Link कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Check YES Bank Account Balance/ Mini Statement By Missed Call ?
2.) How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online ?
3.) How To Open Fixed Deposit (FD) Account in Bank of Baroda Online ?
4.) How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Through SMS ?
5.) How To Check Whether Aadhaar Card is Linked With SBI Bank Account or Not ?
1.) How To Check YES Bank Account Balance/ Mini Statement By Missed Call ?
2.) How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online ?
3.) How To Open Fixed Deposit (FD) Account in Bank of Baroda Online ?
4.) How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Through SMS ?
5.) How To Check Whether Aadhaar Card is Linked With SBI Bank Account or Not ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here