How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Online Step By Step in Hindi ?

How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Online in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Account में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | यदि आपने अभी तक अपने SBI Account में Aadhaar Card को Link नहीं किया है तो फिर आपको हमारा यह पोस्ट पढ़ना चाहिए | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Net Banking के नए Version में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | यदि आप किसी कारण से Aadhaar Card Link नहीं कर पाते हैं तो आपका Bank Account बंद भी किया जा सकता है | इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके अपने Bank Account में Aadhaar Card को Link कर लें |

दोस्तों यदि आपने हमारे पहले के पोस्ट पढ़े होंगे तो आप यह जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Yes Bank Account में Online Aadhaar Card को Link करना और Bank Of Baroda में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको HDFC Bank Account में Online Aadhaar Card को Link करना और PNB Bank Account में Aadhaar Card को Link करना भी सिखाया था | ताकि आप किसी भी Bank Account में आसानी से अपने Aadhaar Card को Link कर सकें |



इसके अलावा दोस्तों यदि आप यह पता करना चाहते हैं कि आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link हुआ है या नहीं, तो इसे ज़रूर पढ़ें - How To Check Aadhaar And Bank Account Linking Status Online ?

How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Online -

Step 1. सबसे पहले आपको SBI Internet Banking में अपनी User ID और Password डालकर Login करना होगा | 

how to link aadhaar with sbi bank account through net banking

Step 2. Net Banking में Login करने के बाद आपको सबसे ऊपर बने e-Services Option पर Mouse का Cursor लाना होगा |

how to link aadhaar with sbi bank account using net banking



Step 3. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Link Your Aadhaar Number पर Click करना होगा |

how to link aadhaar with sbi bank account online

Step 4. इसके बाद अगले Page में आपको अपना Profile Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |

how to link aadhaar number with sbi bank account online

Step 5. उसके बाद अगले Page में आपको कुछ Details भरनी होंगी, जो की कुछ इस प्रकार है -

how to link aadhaar with state bank of india account online
  • 1.) Transaction Accounts - इसमें अपने उस SBI Account को Select करें जिसमें आप Aadhaar Card को Link करना चाहते हैं |
  • 2.) Aadhaar Number - इसमें अपना 12 Digit का Aadhaar Card Number डालें |
  • 3.) Confirm Aadhaar Number - इसमें अपना 12 Digit का Aadhaar Card Number डालकर Confirm करें |



Step 6. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को खाली Box में डालें और Confirm Button पर Click करें |

how to connect aadhar card with sbi bank account online

OTP (One Time Password) आपके SBI Bank Account में Registered Mobile Number पर ही आएगा |

Step 7. सही OTP Submit करने के बाद आपको अगले Page में अपना Aadhaar Card Link होने का Message Show हो जाएगा |

how can i link my aadhaar card with sbi bank account online

आपको उस Message में एक Reference Number भी मिलेगा. जिससे आप अपने Linking Status को Online Check भी कर सकते हैं |

तो इस तरह से आप Net Banking की मदद से बड़ी ही आसानी से अपने SBI Account में Aadhaar Card को Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि - How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Online Step By Step.

अपने SBI Account को Aadhaar Card से Link करने से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here