How To Link Aadhaar With SBI Bank Account Through SMS (SMS से करें आधार को SBI से लिंक ) |

How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Through SMS ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक SMS भेजकर SBI Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | जो लोग SBI की Internet Banking को इस्तेमाल नहीं करते हैं, वो लोग इस तरीके से अपने SBI Account में Aadhaar Card को Link कर सकते हैं | दोस्तों यदि आपके पास SBI की Internet Banking नहीं है या आप उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको केवल एक SMS भेजकर Aadhaar Card को अपने SBI Account में Link करना सिखाएँगे |

यदि आपने हमारे पहले के पोस्ट पढ़े होंगे तो आप यह जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Yes Bank Account में Online Aadhaar Card को Link करना और Bank Of Baroda Account में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको HDFC Bank Account में Online Aadhaar Card को Link करना और PNB Bank Account में Aadhaar Card को Link करना भी सिखाया था | ताकि आप किसी भी Bank Account में आसानी से अपने Aadhaar Card को Link कर सकें |



तो दोस्तों चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने SBI Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं, वो भी एक SMS  भेजकर |

How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account Through SMS -

Aadhaar Card को अपने SBI Account से Link करने के लिए आपको अपने Bank Account में Registered Mobile Number से एक SMS भेजना होता है |

Step 1. सबसे पहले अपने Registered Mobile Number से एक Message Type करें और आपको जो Message आपको Type करना है वो है -

Type This Message - UID(Space)Aadhaar Number(Space)Bank Account Number

how to link aadhaar with sbi bank account by sms



Step 2. Message Type करने के बाद आपको उसे जिस नंबर पर भेजना है, वो है - 567676.

how to link aadhaar card with sbi bank account through sms

Important Note : अपने Bank Account में Registered Mobile Number से ही Message भेजें अन्यथा आपका Aadhaar Card Link नहीं होगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से एक SMS भेजकर अपने Aadhaar Card को अपने SBI Account से Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Link Aadhaar Card With SBI Bank Account By/ Through SMS.

Aadhaar Card को SBI Bank Account से Link करने से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here