How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online Step By Step ?
How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको LIC Policy को Aadhaar और Pan Card से Online Link करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको LIC के एक Official Notice के बारे में जानकारी दी थी | जिसमें Policy को Aadhaar और Pan Card से Link करना ज़रूरी बताया गया था | साथ ही साथ उसमें आपको यह भी बताया गया था कि 31 दिसंबर, 2017 तक Aadhaar और PAN Card को LIC Policy से लिंक करना अनिवार्य है |
जिसके चलते आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आप लोग अपनी LIC Policy के साथ Aadhaar और Pan Card को आसानी से Link कर पाएँ | फिलहाल के लिए यह काम आप LIC की Official Website पर ही कर सकते हैं | Aadhaar और Pan Card को LIC Policy के साथ Link करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
तो चलिए दोस्तों अब हम उन Steps के बारे में जानते हैं, जिनसे कि आप अपने Aadhaar और Pan Card को अपनी LIC Policy के साथ Link कर पाएँगे |
How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online -
Step 1. सबसे पहले LIC की Official Website पर जाएँ और फिर वहाँ Link Aadhaar and PAN To Policy पर Click करें |
Step 2. उसके बाद अगले Page में आपको Proceed Button पर Click करना होगा, जो कि वहाँ सफ़ेद रंग में लिखा होगा |
Step 3. इसके बाद आपको अपनी LIC Policy, Aadhaar और PAN Card से संबंधित कुछ Details भरनी होंगी, जो कि इस प्रकार है -
1.) Name of Policy Holder.
2.) D.O.B of Policy Holder.
3.) Aadhaar Number of Policy Holder.
4.) Gender of Policy Holder.
5.) Email ID of Policy Holder.
6.) PAN Number of Policy Holder.
7.) Mobile Number As Per Aadhaar (Policy Holder).
8.) Policy Number - Policy Number डालने के बाद Add Policy पर Click करें |
सारी चीज़ें सही-सही भरने के बाद Hereby Submit को Mark करके Captcha Code डालें और Get OTP Button पर Click करें |
Step 4. अब अपने Mobile Number पर आए हुए OTP (One Time Password) को डालें और Submit Button पर Click करें |
यहाँ पर अपने उसी Mobile Number का इस्तेमाल करें, जो कि आपके Aadhaar Card में डाला गया था |
Step 5. अब आपको Linking Success का Message दिखेगा और फिर आपका Aadhaar और PAN आपकी Policy के साथ Link हो जाएगा |
Step 6. LIC Policy के साथ Aadhaar और PAN Linking का Confirmation Message आपको SMS/ Mail के ज़रिए मिल जाएगा |
Important Note :- Verification Complete होने में कुछ दिन का समय लग सकता हैं, इसलिए अपना धैर्य बनाए रखें |
Important Note :- Verification Complete होने में कुछ दिन का समय लग सकता हैं, इसलिए अपना धैर्य बनाए रखें |
How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Offline -
यदि आपको Policy को Online Aadhaar और PAN Card Link करने में कोई दिक्कत आती है तो आप Download Aadhaar/ PAN Mandate पर Click करके भी यह काम कर सकते हैं |Step 1. सबसे पहले LIC की Official Website पर जाएँ और फिर वहाँ Download Aadhaar/ PAN Mandate पर Click करें |
Step 2. इसके बाद आपके सामने एक Form/ Application की PDF File खुलेगी, जिसका आपको Print निकलना होगा |
Step 3. उसके बाद उस Form/ Application को भरकर, आपको उसके साथ Aadhaar और PAN की Self Attested Copy लगानी होगी |
Step 4. फिर उस Form/ Application को अपने नज़दीकी LIC Branch/ Office में Submit करना होगा |
तो इस तरह से आप आसानी से Online अपनी LIC Policy के साथ अपने Aadhaar और PAN Card को Link कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे Popular पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) अब Whatsapp के ज़रिए जान सकेंगे किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस, जानें क्या है पूरी ख़बर !
2.) How To Check Whether Aadhaar Card is Linked With SBI Bank Account or Not ?
3.) How To Add Money in SBI Buddy Wallet App Through SBI Net Banking in Hindi ?
4.) How To Open Fixed Deposit (FD) Account in Bank of Baroda Online ?
5.) How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call ?
1.) अब Whatsapp के ज़रिए जान सकेंगे किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस, जानें क्या है पूरी ख़बर !
2.) How To Check Whether Aadhaar Card is Linked With SBI Bank Account or Not ?
3.) How To Add Money in SBI Buddy Wallet App Through SBI Net Banking in Hindi ?
4.) How To Open Fixed Deposit (FD) Account in Bank of Baroda Online ?
5.) How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here