How To Register And Use SBI Anywhere Personal App Easily in Hindi ?

How To Register And Use SBI Anywhere Personal App ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Anywhere App में Register करना और फिर उसे इस्तेमाल करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको SBI Anywhere App द्वारा MMID Generate और Check करना सिखाया था | जिसमें कई Users को SBI Anywhere App में First Time Login करने में बहुत परेशानी हुई थी | जिस वजह से फिर हमने SBI Anywhere App में First Time Login करना सिखाया था | जो कि सिर्फ उन लोगों के लिए था, जिनके पास SBI की Internet Banking है या फिर उन्होंने SBI Freedom App को पहले इस्तेमाल करा हो |

यदि आप SBI Anywhere App को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर आपके पास SBI की Internet Banking नहीं है, तो आपको इसमें पहले Register करना होगा | SBI Anywhere App में Register करने के लिए आप अपने SBI के ATM/ Debit Card को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आसानी से Register कर सकते हैं | आज का यह पोस्ट विशेष रूप से उन्हीं लोगों के लिए जो इसमें पहली बार Register कर रहें हैं |



दोस्तों SBI Anywhere App के Latest Update में काफी कुछ बदला गया है | अब आपको SBI Anywhere App का बिलकुल नया रूप देखने को मिलेगा | साथ ही इसमें बार-बार User id और Password डालकर Login करने के झंझट को भी ख़त्म कर दिया गया है | मतलब की अब आपको इसमें सिर्फ एक बार Login करना होगा और उसके बाद आप इसमें 6 Digit के Easy Pin के Through Login कर सकते हैं |

SBI Anywhere App द्वारा आप अपने मोबाइल से SBI की Online Banking का मज़ा उठा सकते हैं | यही नहीं दोस्तों इससे आप अपने खोए या चोरी हुए ATM Card को Block भी कर सकते हैं | इसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे Online बहुत सारे काम कर सकते हैं, जैसे - Mobile Recharge, IMPS(Immediate Payment Service) Fund Transfer, आदि | अगर आपके पास SBI का ATM/ Debit Card है और आप SBI Anywhere App को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर पहले इसमें Register करें |

How To Register in SBI Anywhere Personal App in Hindi -

Step 1. सबसे पहले आपको SBI Anywhere App Download और Install करनी होगी, फिर इसे Open करना होगा |

how to use sbi anywhere app in android

Step 2. इसे Open करने के बाद आपको Register पर Click करके New User Option पर Click करना होगा |

how to register for sbi anywhere mobile app



Step 3. New User Option पर Click करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में Proceed Button पर Click करना होगा |

how to login to sbi anywhere app

Step 4. उसके बाद इसमें Register करने के लिए आपको अपने Bank Account से संबंधित कुछ Details को भरना होगा |

how to register on sbi anywhere app

1. Account Number - इसमें अपना Account Number डालें |
2. CIF Number - इसमें अपने SBI Account का CIF Number डालें |
3. Branch Code - इसमें अपने SBI Bank के Branch Code को डालें |
4. Country - यहाँ अपनी Country Select करें |
5. Registered Mobile Number - यहाँ वही Mobile Number डालें जो आपके SBI Account में Register है | 
6. Facility Required - इसमें आपको अपने Transaction Right को Select करना होगा |
7. Captcha Code - इसमें Captcha Code डालें |



सारी Details सही तरीके से भरने के बाद आपको Submit Button पर Click करके उन Details को Submit करना होगा |

Step 5. अब अगले 30 मिनट में आपके पास एक Temporary Username और Password आएगा, जिससे आपको फिर Login करना होगा |

how to register with sbi anywhere app

Login करने के लिए Existing Anywhere/INB User पर Click करें और Temporary Username और Password को Use करके Login करें |

How To Use SBI Anywhere Personal App in Hindi -

SBI Anywhere Personal App में Login करने के बाद आपको बहुत सारे Options देखने को मिलते हैं | जो कि कुछ इस प्रकार से हैं -

how to use sbi anywhere app

1. My Accounts - इस Option की मदद से आप अपने SBI Account को आसानी से Manage कर पाएँगे |

2. Fund Transfer - इस Option की मदद से आप अपने दूसरे Accounts में या किसी व्यक्ति को पैसे Transfer कर सकते हैं |

3. e-Deposits - इस Option में आपको की e-Deposits से सम्भंदित बहुत सी चीज़े मिलती हैं | जैसे Open FD, Open Recurring Deposit, Premature Closure, e-Deposit Enquiry, आदि |



4. Top Up & Recharge - इस Option की मदद से आप घर बैठे-बैठे Mobile Recharge, DTH Recharge, आदि कर सकते हैं |

5. Bill Payments - इस Option की मदद से आप Online Bill Pay कर सकते हैं और साथ ही Bill View भी कर सकते हैं |

6. Debit Card Services - इस Option में आपको अपने ATM/ Debit Card से संबंधित सारी Services मिलती हैं |

7. Requests - इस Option द्वारा आप MMID Generate और Cancel कर सकते हैं और साथ ही Online Cheque के लिए Request भी कर सकते हैं |

8. Services - इस Option में आपको बहुत सी Services मिलती है जैसे Manage Debit Card, SBI Virtual Card, Online Nomination, आदि |

9. Quick Transfer - इस Option की मदद से आप घर बैठे-बैठे बिना Beneficiary Add करे Money Send और Receive कर सकते हैं |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल में SBI Anywhere Personal App को Install करके इस्तेमाल कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Register And Use SBI Anywhere Personal App.

दोस्तों SBI Anywhere Personal App से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें - 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here