How To Reset Transaction Password in Bank Of Baroda Online Using Debit Card Details ?
How To Reset Transaction Password in Bank Of Baroda Online Using Debit Card Details ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ATM Card द्वारा Bank Of Baroda Internet Banking के Transaction Password को Reset करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप BOB Internet Banking के Transaction Password को Reset करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको Bank Of Baroda में Online Aadhaar Card को Link करना और Bank Of Baroda से Online Money Transfer करना सिखाया था | इन दोनों पोस्टों को आप सभी लोगों ने बहुत पसंद किया |
इसे भी पढ़ें :- [3 Ways] Register & Activate BoB Mobile Banking [BOB World] Video
फिर उसके बाद हमने आपको Bank Of Baroda Internet Banking में पहली बार Login करना और BOB Account में Registered Mobile Number को Change/ Update करना भी सिखाया था | ताकि आपको Bank Of Baroda Internet Banking से संबंधित सारी जानकारी मिल सके | इसलिए दोस्तों हम आज आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आप BOB Internet Banking का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | दोस्तों यदि आप BOB Net Banking के Transaction Password को Reset करना सीखना चाहते हैं तो फिर निचे दिए गए Steps को Follow करें |
इसे भी पढ़ें :- [3 Ways] Register & Activate BoB Mobile Banking [BOB World] Video
फिर उसके बाद हमने आपको Bank Of Baroda Internet Banking में पहली बार Login करना और BOB Account में Registered Mobile Number को Change/ Update करना भी सिखाया था | ताकि आपको Bank Of Baroda Internet Banking से संबंधित सारी जानकारी मिल सके | इसलिए दोस्तों हम आज आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आप BOB Internet Banking का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | दोस्तों यदि आप BOB Net Banking के Transaction Password को Reset करना सीखना चाहते हैं तो फिर निचे दिए गए Steps को Follow करें |
लेकिन इससे पहले इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Activate Mobile Banking in Bank of Baroda ?
How To Reset Transaction Password in Bank Of Baroda Online Using Debit Card Details -
Step 1. सबसे पहले Bank Of Baroda Net Banking की Official Website में जाएँ और फिर वहाँ Retail User पर Click करें |
Step 2. अब अपनी User ID डालकर Reset Your Transaction Password Using Debit Card के आगे लिखे Click Here पर Click करें |
Step 3. इसके बाद आपको अपने Bank Of Baroda के ATM Card की कुछ Details डालनी होंगी, जैसे -
- 1. Card Type - इसमें अपने ATM Card का Type Select/ Mark करें |
- 2. Card Number - इसमें अपने ATM Card का Number डालें |
- 3. Card Expiry Date - इसमें अपने ATM Card की Expiry Date डालें |
- 4. ATM Pin - इसमें अपने ATM Card का Pin डालें |
- 5. Captcha Code - यहाँ पर आपको Captcha Code डालना होगा |
सारी Details डालने के बाद आपको Next Button पर Click करना होगा |
Step 4. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP (One Time Password) को डालें और Next Button पर Click करें |
Step 5. अगले Page में नया Transaction Password Create करें और फिर उसे Confirm करके Next Button पर Click करें |
Step 6. अब अगले Page में आपको Transaction Password Reset होने का Confirmation Message दिख जाएगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप Online Bank Of Baroda के Net Banking के Transaction Password को Reset कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Reset Transaction Password in Bank Of Baroda Online Using Debit Card Details.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के Transaction Password को Reset करने से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here