आखिरकार Whatsapp में आया Send Messages को डिलीट करने का फीचर, जानें क्या है ख़ास !
Whatsapp में आया Send Messages को डिलीट करने का फीचर, जानें क्या है ख़ास !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp के नए Feature के बारे में जानकारी देना चाहते हैं जो कि हाल ही में लॉन्च हुआ है | तो दोस्तों यदि आप Whatsapp के इस नए Feature के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले Whatsapp ने Live Location Share करके किसी व्यक्ति की Location को Track करने का Feature अपने Users को Provide करवाया था | जिसके बाद अब Whatsapp ने अपने Users के लिए Send Messages को Delete करने का Feature लॉन्च कर दिया है |
इस नए Feature के तहत कोई भी Whatsapp User अपने Send किए गए Messages को Delete कर सकता है |
दोस्तों यदि कभी आप गलती से या जल्द बाज़ी में किसी व्यक्ति को कोई गलत Message भेज देते हैं या फिर आपके द्वारा किसी और को Message चला जाता है, जिसे आप Message नहीं भेजना चाहते थे | तो ऐसे में आप Whatsapp के इस नए Feature को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Send किए गए Message को आसानी से Delete कर सकते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - अब केवल चेट ही नहीं, पैसे भेजने के लिए भी होगा Whatsapp का इस्तेमाल !
दोस्तों अगर आप गलती से Send हुए Message को Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7 मिनट के अंदर-अंदर उस Message को Delete करना होता है | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो वो Message Receiver को प्राप्त हो जाता है और फिर आप उसे Delete नहीं कर सकते हैं | Whatsapp का यह नया Feature Android और IOS दोनों ही Platforms के लिए Available है |
यदि आप Whatsapp के इस नए Feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको अपना Whatsapp Update करना होगा और फिर निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले Whatsapp ने Live Location Share करके किसी व्यक्ति की Location को Track करने का Feature अपने Users को Provide करवाया था | जिसके बाद अब Whatsapp ने अपने Users के लिए Send Messages को Delete करने का Feature लॉन्च कर दिया है |
इस नए Feature के तहत कोई भी Whatsapp User अपने Send किए गए Messages को Delete कर सकता है |
दोस्तों यदि कभी आप गलती से या जल्द बाज़ी में किसी व्यक्ति को कोई गलत Message भेज देते हैं या फिर आपके द्वारा किसी और को Message चला जाता है, जिसे आप Message नहीं भेजना चाहते थे | तो ऐसे में आप Whatsapp के इस नए Feature को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Send किए गए Message को आसानी से Delete कर सकते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - अब केवल चेट ही नहीं, पैसे भेजने के लिए भी होगा Whatsapp का इस्तेमाल !
दोस्तों अगर आप गलती से Send हुए Message को Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7 मिनट के अंदर-अंदर उस Message को Delete करना होता है | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो वो Message Receiver को प्राप्त हो जाता है और फिर आप उसे Delete नहीं कर सकते हैं | Whatsapp का यह नया Feature Android और IOS दोनों ही Platforms के लिए Available है |
यदि आप Whatsapp के इस नए Feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको अपना Whatsapp Update करना होगा और फिर निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा |
How To Delete Whatsapp Message After Sending | Whatsapp Message Delete Feature -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Update करना होगा और फिर उसे Open करना होगा |
Step 2. Whatsapp Open करने के बाद आप जिसके Message को Delete करना चाहते हैं, उसकी Chat को Open करना होगा |
Step 3. Chat Open करने के बाद आपको अपने उस Message को Select करना होगा जिसे आप Delete करना चाहते हैं |
Message को Select करने के लिए आपको अपने उस Message पर Tap And Hold करना होगा |
Step 4. Message Select हो जाने के बाद आपको सबसे ऊपर बने Delete Icon Option पर Click करना होगा |
Step 5. उसके बाद आपके सामने एक Popup खुलेगा, जिसमें आपको Delete For Everyone Option पर Click करना होगा |
Step 6. Delete For Everyone Option पर Click करते ही आपका वो Message Delete हो जाएगा और फिर Receiver को कुछ इस तरह से दिखेगा |
Important Note - भले ही वो Message Receiver के पास पहुँच गया हो, तब भी आप उस Message को 7 मिनट के अंदर Delete कर सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने गलती से Send किए हुए Messages को आसानी से Whatsapp में Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप इस Whatsapp Message Delete Feature के बारे में अच्छे से जान गए होंगे |
Whatsapp Message Delete Feature से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -
इसके अलावा यदि आप चाहें तो निचे दिए गए हमारे पोपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here