आपके आधार का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, ऐसे जानें ! | Aadhaar Authentication History

आप कैसे जानेंगे कि आपके आधार का कब और कहाँ इस्‍तेमाल हुआ है ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप यह जानेंगे कि आपके Aadhaar Card का कब और कहाँ इस्‍तेमाल हुआ है | क्योंकि वर्तमान में Aadhaar Card को लेकर ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों के Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल हुआ है | इसलिए दोस्तों हमने सोचा कि क्यों ना हम आपको यह पता लगाना सिखाएँ की आपका Aadhaar Card कब और कहाँ इस्तेमाल हुआ है | जिससे की कभी अगर आपके Aadhaar Card का कोई गलत इस्तेमाल होता है, तो आप उसके बारे में जान सकें |

वर्तमान में अभी ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि वे अपने Aadhaar Card के बारे में ऐसी किसी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं | जिस वजह से आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आप यह जान सके कि आपका Aadhaar Card कब और कहाँ इस्तेमाल हुआ है | क्योंकि आजकल Aadhaar का बहुत दुरुपयोग हो रहा है और यह दुरुपयोग आपको मुसीबत में भी डाल सकता है |


यदि आप अपने Aadhaar Card की Authentication History के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Aadhaar Authentication History को ऑनलाइन देखना सिखाते हैं |

इस तरह से देखें Aadhaar Authentication History Online -

Step 1. सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाएँ और वहाँ Aadhaar Authentication History पर Click करें |

how to check aadhaar authentication history online

Step 2. अगले Page में अपना Aadhaar Number डालें और फिर Captcha Code डालकर Generate OTP Button पर Click करें |

check your aadhaar authentication history online

Generate OTP Button पर Click करते ही आपके Aadhaar में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |


Step 3. अब आपको Aadhaar Authentication History जानने के लिए कुछ Details भरनी होंगी, जैसे -

how to check my aadhaar authentication history online

  • 1.) Authentication Type - यहाँ ALL को Select करें |
  • 2.) Select Date Range - यहाँ आप जिस तारीख से लेकर जिस तारीख तक की हिस्ट्री देखना चाहते हैं, उस Date Range को Select करें |
  • 3.) Number of Records - यहाँ आपको रिकॉर्ड्स की संख्या Select करनी होगी |
  • 4.) OTP - यहाँ आपको अपने Mobile Number पर आए हुए One Time Password को डालना होगा |
यह सारी Details भरने के बाद आपको सबसे निचे बने Submit Button पर Click करना होगा |


Step 4. इसके बाद आपके सामने आपके Aadhaar Card की Authentication History Show हो जाएगी |

how to check aadhaar authentication history

इस Authentication History को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका Aadhaar Card कब और कहाँ इस्तेमाल हुआ है |

हालांकि यह हिस्ट्री आपके समझ नहीं आएगी, लेकिन फिर भी यदि आपको इसमें कुछ संदेहजनक लगता है | तो आप उसी वक़्त अपने Aadhaar Card के Biometric Data को Online Lock या Unlock कर सकते हैं | 

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

यदि यह जानकारी आपके काम आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here