How To Activate New SBI ATM Card Online Through SBI Net Banking in Hindi ?
How To Activate New SBI ATM Card Online Through SBI Net Banking ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको नए SBI ATM Card को Online SBI Net Banking द्वारा Activate करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको नए SBI ATM Card का Pin Online Generate करना सिखाया था | ताकि आपको By Post आने वाले ATM Pin का इंतज़ार ना करना पड़े | अब उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आप घर बैठे-बैठे अपने ATM Card को Online Activate कर सकें |दोस्तों SBI Internet Banking का इस्तेमाल करके हम बहुत से काम घर बैठे-बैठे Online कर सकते हैं | अगर हम चाहें तो SBI में Online FD (Fixed Deposit) कर सकते हैं या फिर SBI में Online RD (Recurring Deposit) भी कर सकते हैं | यही नहीं दोस्तों हम चाहें तो SBI में Online Complaint भी दर्ज करा सकते हैं | लेकिन यह सब काम करने के लिए हमें SBI Internet Banking को Online Activate करना होगा | तब जाकर हम यह सब काम घर बैठे-बैठे ऑनलाइन कर पाएँगे |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने नए SBI ATM Card को Online Net Banking द्वारा Activate करना सिखाते हैं |
How To Activate New SBI ATM Card Online Through SBI Net Banking -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Internet Banking में Login करना होगा |
Step 2. SBI की Internet Banking में Successfully Login करने के बाद आपको e-Services Option पर Click करना होगा |
Step 3. फिर उसके बाद आपको अगले पेज में ATM Card Services Option पर Click करना होगा |
Step 4. अगले पेज में आपको New ATM Card Activation Option पर Click करना होगा |
Step 5. अब 16 Digit का ATM Card Number डालें और उसे दोबारा से Re-Enter करके Activate Button पर Click करें |
Step 6. इसके बाद अपने उस 16 Digit के ATM Card Number को Verify करके Confirm Button पर Click करें |
Step 7. अब अपने Bank Account में Registered Mobile पर आए हुए OTP को डालकर Confirm Button पर Click करें |
Step 8. सही OTP Successfully Confirm करने के बाद आपका नया SBI ATM Card Online Activate हो जाएगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप SBI Net Banking का इस्तेमाल करके अपने नए ATM Card को Online Activate कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Activate New SBI ATM Card Online Through SBI Net Banking.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
5.) How To Check Whether Aadhaar Card is Linked With SBI Bank Account or Not ?
How to Activate New SBI ATM Card and Generate ATM PIN Online -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here