How To Add Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App in Hindi ?
How To Add Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI Anywhere Personal App में Beneficiary Account को Add करना सिखाएँगे | जिससे की आप आसानी से घर बैठे-बैठे कभी भी, किसी को भी पैसे Transfer कर सकें | फिर चाहे पैसे Receive करने वाले का Bank Account SBI में हो या फिर किसी दुसरे Bank में | तो दोस्तों यदि आप SBI Anywhere App में किसी Beneficiary Account को Add करना चाहते हैं, तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे दोस्तों आप चाहें तो यह काम SBI की Net Banking की मदद से भी कर सकते हैं |
SBI की Internet Banking में आपको दो तरह के Beneficiary मिलते हैं | जिसमे से पहला है Intra Bank Beneficiary और दूसरा है Inter Bank Beneficiary | यहाँ Intra Bank से मतलब है SBI Account वाला Beneficiary और Inter Bank से मतलब है Other Bank Account वाला Beneficiary | वैसे Net Banking द्वारा Intra Bank Beneficiary को Add करना और Inter Bank Beneficiary को Add करना बहुत आसान होता है |
लेकिन SBI Anywhere App में यह काम करना और भी ज़्यादा आसान है | क्योंकि इसमें आसानी से किसी भी Bank Account को Beneficiary के रूप में जोड़ा जा सकता है |
इसलिए हमने सोचा की क्यों ना हम आपको इसमें भी Beneficiary Account Add करना सिखाएँ |
इसलिए हमने सोचा की क्यों ना हम आपको इसमें भी Beneficiary Account Add करना सिखाएँ |
How To Add Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal Mobile App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Anywhere App में Login करना होगा |
Step 2. SBI Anywhere App में Login करने के बाद आपको Fund Transfer Option पर Click करना होगा |
Step 3. अब Fund Transfer में आपको Add/ Manage Beneficiary Option पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको अपना Profile Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 5. उसके बाद आपको नया Beneficiary Add करने के लिए User+ Icon पर Click करना होगा |
Step 6. अगली स्क्रीन में आपको Beneficiary Category* को चुनने के लिए Select Account पर Click करना होगा |
OTHER BANK ACCOUNT BENEFICIARY -
Step 7. यदि Beneficiary बनने वाले व्यक्ति का Account किसी दुसरे बैंक में है तो Other Bank Account को Select करें |
Step 8. उसके बाद Beneficiary बनने वाले व्यक्ति के Bank Account की Details भरें और फिर Submit Button पर Click करें |
यहाँ जो Details आपको भरनी हैं वो कुछ इस प्रकार है -
- 1.) Beneficiary Name - यहाँ Beneficiary का नाम लिखें |
- 2.) IFSC Code - यहाँ उसके बैंक अकाउंट का IFSC Code डालें |
- 3.) Beneficiary Account Number - यहाँ उसका Bank Account Number डालें |
- 4.) Transfer Limit - यहाँ Transfer Limit Set करें क्योंकि जितनी Limit आप Set करेंगे उतना ही Transfer कर पाएँगे |
Step 9. अगली स्क्रीन में आपको Beneficiary की Details को Confirm करके Confirm Button पर Click करना होगा |
Confirm Button पर Click करते ही आपके बैंक अकाउंट में Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |
Step 10. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 11. One Time Password Verify होने के बाद आपका Beneficiary Account आपके Account में Add हो जाएगा |
Beneficiary Account को Activate होने में 3 से 4 घंटे का समय लगेगा और फिर आप उसके अकाउंट मे पैसे भेज सकते हैं |
STATE BANK ACCOUNT BENEFICIARY -
Step 12. यदि Beneficiary बनने वाले व्यक्ति का Bank Account SBI में है तो State Bank Account को Select करें |
Step 13. उसके बाद Beneficiary बनने वाले व्यक्ति के Bank Account की Details भरें और फिर Submit Button पर Click करें |
यहाँ जो Details आपको भरनी हैं वो कुछ इस प्रकार है -
- 1.) Beneficiary Name - यहाँ Beneficiary का नाम लिखें |
- 2.) Beneficiary Account Number - यहाँ उसका Bank Account Number डालें |
- 3.) Transfer Limit - यहाँ Transfer Limit Set करें क्योंकि जितनी Limit आप Set करेंगे उतना ही Transfer कर पाएँगे |
Step 14. अगली स्क्रीन में आपको Beneficiary की Details को Confirm करके Confirm Button पर Click करना होगा |
Step 15. Confirm Button पर Click करते ही आपके बैंक अकाउंट में Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |
Step 16. One Time Password Verify होने के बाद आपका Beneficiary Account आपके Account में Add हो जाएगा |
Beneficiary Account को Activate होने में 3 से 4 घंटे का समय लगेगा और फिर आप उसके अकाउंट मे पैसे भेज सकते हैं |
इस तरह SBI Anywhere App में किसी भी Bank Account को as a Beneficiary Add करके उसमें Fund Transfer किया जा सकता है |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Add Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here