How To Add Intra Bank Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App ?
How To Add Intra Bank Beneficiary in SBI Anywhere Personal App ?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI Anywhere App में Intra Bank Beneficiary Account को Add करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की SBI में Intra Bank Beneficiary Account को Add करने के बाद ही कोई व्यक्ति SBI To SBI Fund Transfer कर सकता है | वैसे आमतौर पर Beneficiary Account दो प्रकार के होते हैं, पहला Intra Bank Beneficiary Account और दूसरा Inter Bank Beneficiary Account |
चलिए दोस्तों अब हम आपको Intra Bank Beneficiary Account के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते हैं कि यह क्या होते है -
Intra Bank Beneficiary - इससे हम केवल एक SBI Account से दुसरे SBI Account में ही Fund Transfer कर सकते हैं यानी पैसा भेज सकते हैं |
What is Beneficiary ? | बेनेफिसिअरी क्या है ?
Beneficiary वो व्यक्ति होता है जिसके Account में आप पैसा भेजना चाहते हैं | जब हम ऑनलाइन किसी Bank में Fund Transfer करते हैं, तो तब हमें Beneficiary की ज़रुरत पड़ती है | जिस व्यक्ति के Account में हम Fund Transfer करते हैं, उसके Account को ही Beneficiary Account कहा जाता है | बिना Beneficiary Account Add किए आप Fund Transfer नहीं कर सकते |
तो चलिए अब हम SBI Anywhere App में Intra Bank Beneficiary Account को Add करना सिखाते हैं |
How To Add Intra Bank Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपनी User ID और Password डालकर SBI Anywhere Personal App में Login करना होगा |
Step 2. SBI Anywhere App में Login करने के बाद आपको Fund Transfer Option पर Click करना होगा |
Step 3. अब Fund Transfer में आपको Add/ Manage Beneficiary Option पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको अपना Profile Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 5. उसके बाद आपको नया Intra Bank Beneficiary Add करने के लिए User+ Icon पर Click करना होगा |
Step 6. अगली स्क्रीन में आपको Beneficiary Category* को चुनने के लिए Select Account पर Click करना होगा |
Step 7. इसके बाद Intra Bank Beneficiary Account को Add करने के लिए State Bank Account को Select करें |
Step 8. अब Beneficiary बनने वाले व्यक्ति के Bank Account की Details भरें और फिर Submit Button पर Click करें |
यहाँ जो Details आपको भरनी हैं वो कुछ इस प्रकार है -
1.) Beneficiary Name - यहाँ Beneficiary का नाम लिखें |
2.) Beneficiary Account Number - यहाँ उसका Bank Account Number डालें |
3.) Transfer Limit - यहाँ Transfer Limit Set करें क्योंकि जितनी Limit आप Set करेंगे उतना ही Transfer कर पाएँगे |
Step 9. अगली स्क्रीन में आपको Beneficiary की Details को Confirm करके Confirm Button पर Click करना होगा |
Confirm Button पर Click करते ही आपके Bank Account में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |
Step 10. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 11. One Time Password Verify होने के बाद आपका Beneficiary Account आपके Account में Add हो जाएगा |
Note :- आमतौर पर Beneficiary Account को Activate होने में 3 से 4 घंटे का समय लग ही जाता है |
इस तरह से आप SBI Anywhere App में Intra Bank Beneficiary Account को Add करके उसमें Fund Transfer कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Add Intra Bank Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here