How To Check Dena Bank Account Balance And Mini Statement By Missed Call ?

How To Check Dena Bank Account Balance/ Mini Statement By Missed Call ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप Missed Call के ज़रिए Dena Bank Account के Balance को देखना सीखेंगे | यही नहीं दोस्तों, इसके अलावा यदि आप चाहें तो केवल एक मिस्ड कॉल देकर अपना Mini Statement भी Check कर सकते हैं | अगर आपका Account Dena Bank में है, तो आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए | क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने Dena Bank Account के Balance और Mini Statement को Missed Call के ज़रिए देख पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

वैसे हमने इससे पहले भी कई Bank Account के Balance और Mini Statement को Missed Call के ज़रिए Check करना सिखाया था | जिन्हें आप भी चाहें तो पढ़ सकते हैं -




ज़्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को यह टोल फ्री बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराई है, जिसमें Dena Bank भी एक बैंक है | इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके Dena Bank Account में Registered होना ज़रूरी है, अन्यथा आप इसका लाभ नहीं उठा पाएँगे |

How To Check Dena Bank Account Balance By Missed Call -

Step 1. सबसे पहले अपने Bank Account में Registered Mobile Number से एक Toll Free Number Dial करें |

Step 2. जो Toll Free Number आपको अपने Registered Mobile Number से Dial करना है, वो यह है - 09289356677.

How To Check Dena Bank Account Balance By Missed Call

Step 3. Number Dial करते ही अपने आप Disconnect हो जाएगा और कुछ  समय बाद आपको SMS के ज़रिए अपना Balance दिख जाएगा |

How To Check Your Dena Bank Account Mini Statement By Missed Call -

Dena Bank Account का Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा |

Step 1. सबसे पहले अपने Dena Bank Account में Registered Mobile Number से एक Toll Free Number Dial करें |



Step 2. जो Toll Free Number आपको अपने Registered Mobile Number से Dial करना है, वो यह है - 09278656677.

How To Check Your Dena Bank Account Mini Statement By Missed Call

Step 3. Number Dial करते ही अपने आप Disconnect हो जाएगा और थोड़ी देर बाद आपको SMS के ज़रिए Mini Statement मिल जाएगा |

Advantages of This Missed Call Facility -

1.) कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है |

2.) ग्राहक एक मिस्ड कॉल से 5 ऑपरेटिव खातों तक की जानकारी प्राप्त कर सकता है |

3.) अपना बैलेंस/ लेनदेन का विवरण जानने के लिए ग्राहक को बैंक जाने की कोई ज़रुरत नहीं है |

इस तरह से आप एक Missed Call देकर अपने Dena Bank Account के Balance और Mini Statement को देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Check Dena Bank Account Balance/ Mini Statement By Missed Call.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here