How To Check Indian Bank Account Balance Through / By Missed Call in Hindi ?
How To Check Indian Bank Account Balance By Missed Call ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपने Indian Bank Account के Main Balance को देख सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों Indian Bank भारत में मौजूद Top Public Sector बैंकों में से एक Bank है, जिसकी भारत में 2682+ Branches है | यहाँ कोई भी व्यक्ति एक हज़ार रूपए जमा करके बड़ी ही आसानी से अपना Saving Account खोल सकता है | जिसमें खाताधारक को Cheque Book, Debit Card, Internet Banking, आदि सुविधा मिलती है |
सभी बैंकों की तरह इसमें भी आपको Missed Call द्वारा Bank Account Balance Check करने की सुविधा दी जाती है | वैसे दोस्तों यह कोई हमारा पहला पोस्ट नहीं है जिसमें कि हम आपको Missed Call द्वारा Bank Account Balance देखना बता रहे हैं | इससे पहले भी हमने कई Bank Account के Balance और Statement को Missed Call देकर Check करना सिखाया था | आप चाहें तो हमारे उन पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
तो चलिए दोस्तों अब ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Missed Call द्वारा Indian Bank Account के Main Balance को Check करना सिखाते हैं |
How To Check Indian Bank Account Balance Through / By Missed Call -
इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपका Mobile Number आपके Indian Bank Account में Register होना ज़रूरी है | अन्यथा आप अपना Main Account Balance Check नहीं कर पाएँगे |
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Mobile Number अपने Indian Bank Account में Register करवाना होगा |
Step 2. उसके बाद अपने Bank Account में Registered Mobile Number से एक Toll Free Number Dial करें |
Step 3. जो Toll Free Number आपको अपने Registered Mobile Number से Dial करना है, वो यह है - 09289592895.
Step 4. Number Dial करते ही अपने आप Disconnect हो जाएगा और कुछ समय बाद SMS के ज़रिए आपको अपना Account Balance दिख जाएगा |
तो इस तरह से आप एक Missed Call देकर अपने Indian Bank Account के Main Balance को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Check Indian Bank Account Balance Through / By Missed Call.
हमारा यह पोस्ट पसंद आने पर इसमें Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here