How To Create Paytm BHIM UPI Address And Earn Rs.50 in Paytm ?

How To Create Paytm BHIM UPI Address in Paytm ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Paytm में अपना UPI Address Create करना और उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करके 50 रूपए कैशबैक कमाना भी सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों Paytm ने भी हालही में BHIM UPI को Launch कर दिया है | जिसके चलते अब Paytm Users भी UPI की मदद से सीधे अपने बैंक अकाउंट से किसी को भी पैसा Transfer कर सकेंगे | या किसी से भी पैसा सीधे अपने बैंक अकाउंट में Receive कर सकेंगे | 

लेकिन इसके लिए उन्हें अपना बैंक अकाउंट Paytm के साथ लिंक करना ज़रूरी है | दोस्तों जैसे ही आप Paytm में अपना बैंक अकाउंट लिंक करेंगे, वैसे ही वैसे ही आपका UPI या VPA (Virtual Payment Address) Create हो जाएगा | Paytm द्वारा नया UPI Address बनाने और उससे पहली Transaction करने पर आपको 50 रूपए कैशबैक मिलेगा | जो कि 48 घंटों के भीतर आपके Paytm Wallet में Credit कर दिया जाएगा |

इस ऑफर की Terms & Conditions जानने के लिए यहाँ Click करें - Terms & Conditions For Getting Rs.50 Cashback.


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Paytm में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना और नया UPI Address Create करना सिखाते हैं |

Create Paytm BHIM UPI Address | Link Your Bank Account And Earn Rs.50 -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Paytm Account में Login करना होगा |


Step 2. उसके बाद आपको Home Page में BHIM UPI या Get your own BHIM UPI Address पर Click करना होगा |




Step 3. अब अपने उस बैंक अकाउंट को Select करें, जिसमें आपका Paytm Account वाला मोबाइल नंबर Registered है |


Step 4. इसके बाद अपने उस सिम को Select करें, जो कि आपके Paytm अकाउंट और बैंक अकाउंट में Registered है | 

Step 5. अब Paytm यह Confirm करेगा की आपके बैंक अकाउंट में आपका Paytm अकाउंट वाला मोबाइल नंबर Linked है या नहीं |



Step 6. Paytm और Bank Account में Same Numbers Confirm होते ही आपका Paytm BHIM UPI Address Create हो जाएगा |


Step 7. यदि आपने पहले कभी UPI का इस्तेमाल नहीं किया होगा तो आपको यहाँ 4 Digit का UPI PIN भी Create करना होगा |

Step 8. UPI PIN Create करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड के Last 6 Digits और उसकी Expiry Date पता होनी चाहिए |

Step 9. UPI PIN Create करते ही आप Paytm में BHIM UPI द्वारा किसी को भी पैसे भेज या Receive कर पाएँगे |

Paytm में BHIM UPI द्वारा पहली Transaction करते ही आपको 50 रूपए का कैशबैक भी मिल जाएगा | लेकिन यह Transaction आपको उसी दिन करनी होगी, जिस दिन आपने UPI Address बनाया हो |



इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Create Paytm BHIM UPI Address And Earn Rs.50 in Paytm.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here