How To Deactivate My OLX Account in Hindi ? | ऐसे करें अपना OLX अकाउंट Deactivate |

How To Deactivate My OLX Account Through OLX App in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपना OLX Account Deactivate करना सिखाएँगे (How To Deactivate My OLX Account). तो दोस्तों यदि आप अपने OLX Account को किसी कारण से Deactivate करना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की आप सभी जानते हैं कि ज़्यादातर लोग OLX का इस्तेमाल अपना पुराना सामान बेचने के लिए करते हैं | यहाँ पर वे मुफ्त में अपने सामान का Advertisement देते हैं, जिससे उनका सामान काफी अच्छे दामों में बिक जाता है |

OLX पर हम अपना कोई भी सामान बहुत ही अच्छे दामों पर घर बैठे बैठे बेच सकते हैं | दोस्तों OLX Account को Deactivate करना उतना ही आसान है, जितना की OLX Account में Mobile Number को Change/ Update करना | कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपने OLX Account को Deactivate कर सकता है | आप चाहें दोस्तों जिस भी कारण से अपने OLX Account को Deactivate करना चाहते हों, हम आज आपको यह करना सिखाएँगे |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको OLX Account को Deactivate करना सिखाते हैं |

How To Deactivate My OLX Account Step By Step -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone में OLX Application को Open करना होगा |

how to deactivate olx account

Step 2. OLX App Open करने के बाद आपको Login Now Button पर Click करना होगा |

how to deactivate account in olx



Step 3. इसके बाद आपको अपनी Email ID और Password डालकर OLX में Login करना होगा |

how to deactivate my olx account

Step 4. Login करने के बाद आपको सबसे निचे Right Side में बने Profile Option पर Click करना होगा |

how to deactivate account on olx

Step 5. Profile के अंदर आपको ACCOUNTS AND PAYMENTS Option पर Click करना होगा |

how can i deactivate my olx account



Step 6. ACCOUNTS AND PAYMENTS के अंदर आपको Deactivate Account पर Click करना होगा |

deactivate account in olx

Step 7. अब आपके सामने एक Popup खुलेगा, जिसमें आपको I Agree को Mark करके Deactivate पर Click करना होगा |

how should i deactivate my olx account

Deactivate पर Click करते ही आपका OLX Account तुरंत Deactivate हो जाएगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने OLX Account को Deactivate कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप अच्छे समझ गए होंगे कि - How To Deactivate My OLX Account Step By Step.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How To Upgrade SBI Buddy Wallet Through SBI Internet Banking ?

2.) How To Find CIF Number of SBI Bank Account in SBI Bank Passbook ?

3.) अब घर बैठे अपने सिम से ऐसे लिंक करें आधार, OTP सेवा 1 जनवरी से होगी शुरू !

4.) आपके आधार कार्ड का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, ऑनलाइन ऐसे जानें !

5.) रेलवे टिकट काउंटर पर BHIM App से लें रेल टिकट, Free सफ़र समेत मिलेंगे यह 5 फायदे !
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here