How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account Through SBI Anywhere App ?

How To Know CIF Number of SBI Bank Account Through SBI Anywhere App ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Anywhere App द्वारा SBI Account के CIF Number को आसानी से पता करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों आजकल हर व्यक्ति का किसी ना किसी Bank में Account तो होता ही है और उसी Bank Account में CIF Number भी पाया जाता है | अब ऐसे में आपको अपने Bank Account का CIF Number देखना आना चाहिए | क्योंकि इसके द्वारा ही आप किसी व्यक्ति से पैसा ले सकते हैं या किसी व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको SBI Anywhere App में First Time Login करना और SBI Anywhere App द्वारा MMID Generate और Check करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको SBI Anywhere App में Register करके उसे इस्तेमाल करना और SBI Anywhere App द्वारा SBI के ATM Card को Block करना भी सिखाया था | ताकि आपको SBI Anywhere App से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | 


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको SBI Anywhere App के Through SBI Account के CIF Number को पता करना सिखाते हैं |

How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account Through SBI Anywhere App -


Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Anywhere App में Login करना होगा |

how to know cif number of sbi account through sbi anywhere app

Step 2. SBI Anywhere App में Login करने के बाद आपको Services Option में Click करना होगा |

how to know cif number of sbi account number through sbi anywhere app


Step 3. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Online Nomination Option पर Click करना होगा |

how to get cif number of sbi through sbi anywhere app

Step 4. अब अगली स्क्रीन में आपको Select Account Type पर Click करना होगा | 

how to get cif no of sbi account through sbi anywhere app
Step 5. आमतौर पर Account Type में Transaction Account ही Select किया जाता है |

how to check cif no. of sbi account


Step 6. Account Type Select करने के बाद आपको Select Account पर Click करना होगा | 

Step 7. अब आपको जिस Account का CIF Number पता करना है, उस Account को Select करें |

how to find out cif number for sbi account

Step 8. आप अब अपने SBI Account के CIF Number को यहाँ देख सकते हैं |

how to find cif number of sbi account

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने SBI Account के CIF Number को SBI Anywhere की मदद से देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account Through SBI Anywhere App.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here