अब घर बैठे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, फॉलो करें यह तरीका !

अब घर बैठे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, फॉलो करें यह तरीका !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने नज़दीकी Aadhaar Centre को ढूँढ सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में Aadhaar Card को ज़्यादातर कामों के लिए ज़रूरी कर दिया गया है | अब ऐसे में अगर आपको अपने Aadhaar Card में कोई बदलाव करना है तो उसके लिए आपको अपने नज़दीकी Aadhaar Center में जाना ही होगा |

वैसे तो दोस्तों Aadhaar Card में हम कोई-कोई बदलाव ऑनलाइन कर सकते हैं लेकिन ऐसी भी कई गलतियाँ होती है, जिन्हें हम ऑनलाइन बदल नहीं सकते | जिसके लिए हमें अपने नज़दीकी Aadhaar Card Enrollment Center में जाना ही पड़ता है | अब ऐसे में यदि आपको अपने नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में जानकारी नहीं है, जहाँ Aadhaar Card में बदलाव या नया Aadhaar Card बनाया जाता है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे |


ऐसे में आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऑनलाइन तरीके से बताएँगे  की आप किस तरह से अपने नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं |

नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में ऐसे करें पता -

दोस्तों आप UIDAI की Official Website पर जाकर अपने नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं | इससे आप ऑनलाइन हर तरह के Aadhaar Centers के बारे में जानकारी पता लगा सकते हैं | फिर चाहे वो कोई Private, Bank या Post Office आदि तरह का ही Aadhaar Center क्यों ना हो | अपने नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में पता लगाने के लिए आपको इसकी Website पर जाना ही होगा | 

लेकिनअब सवाल यह उठता है कि क्या आप अपने नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में पता लगाना जानते हैं ? यदि नहीं, तो निचे दिए तरीकों को Follow करें |

Banks/ Post Offices में मौजूद Enrolment Centers को ऐसे ढूँढे -

Step 1. सबसे पहले UIDAI की Website पर जाकर Enrolment & Update Centres in Banks & Post Offices पर Click करें |

how to find aadhar center near me



Step 2. अगले Page में आपको Aadhaar Center खोजने के 3 Options मिलेंगे, जिसमें से पहला Option State (राज्य) होगा |

how to find nearest aadhaar center

State Wise Search करने के लिए आपको State, District, Sub District, Village और Captcha Code डालना होगा |

Step 3. Pincode वाले Option में आपको उस Area का Pincode डालना होगा, जहाँ के आप नज़दीकी Aadhaar Centres को ढूँढना चाहते हैं |

how to find nearest aadhar centre

Step 4. Search Box वाले Option में आपको उस जगह का नाम डालना होगा, जहाँ के आप नज़दीकी Aadhaar Centres को ढूँढना चाहते हैं |

how to locate aadhar card center

Private Aadhaar Enrollment Centers को ऐसे ढूँढे -

यहाँ पर भी आपको नज़दीकी Aadhaar Enrollment Center ढूँढने के लिए 3 Options मिलते हैं | जिसके लिए आपको Locate Enrolment & Update Centres पर Click करना होगा |


यहाँ पर भी आप ऊपर बताए गए तरीके से ही State , Pincode या जगह का नाम डालकर अपने नज़दीकी Aadhaar Center के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं |

यदि आप चाहें तो दोस्तों हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़कर भी Private Aadhaar Enrollment Centers को आसानी से ढूँढ सकते हैं - How To Find Aadhar Card Enrollment Center Nearby You ?

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने नज़दीकी Aadhaar Card Enrollment Center के बारे में पता कर सकते हैं |

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इस पर Like, Share और Comment करना ना भूलें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here