How To Open Paytm Payment Bank Account Online Step By Step in Hindi ?
How To Open Paytm Payment Bank Account Online ?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Paytm Payment Bank में अपना Saving Account खोलना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Paytm को Payment Bank के रूप में इस्तेमाल करना सिखाया था | जिसमें हमने आपको Paytm Payment Bank से संबंधित सारी जानकारी दी थी | ताकि आपको इसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी मिल सके |
इसके अलावा दोस्तों हमने आपको Paytm Account के Password को Reset करना और Paytm App में Registered Mobile Number को Change/ Update करना भी सिखाया था | ताकि आपको Paytm से संबंधित सारी मिल सके और आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | Paytm Payment Bank में Saving Account खोलने के लिए KYC और Non-KYC Customers दोनों के लिए अलग-अलग तरीका है |
Paytm Payment Bank Saving Account Benefits -
1.) Bank Account With FD(Fixed Deposit) - Earn 4% and upto 6.85% interest just by keeping money for more time in your account.
2.) No Money Transfer Charge - No Charges For IMPS, UPI, NEFT and RTGS.
3.) Zero-Fee Account - No Minimum Balance or FD Breakage Charges.
4.) Get a Rupay Digital Debit Card.
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Paytm Payment Bank में अपना Saving Account खोलना सिखाते हैं |
How To Open Paytm Payment Bank Account For KYC Customers -
जिन लोगों की Paytm में KYC Details Verified हैं, वो लोग निचे दिए गए Steps को Follow करें -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Paytm App को Open करके उसमें Login करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Paytm App में सबसे निचे बने Bank Icon पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Open Your Saving Account Button पर Click करना होगा |
Step 4. अगली स्क्रीन में आपको 4 Digit का Paytm Passcode Set करना होगा, जो कि बाद में बैंकिंग के लिए इस्तेमाल होगा |
Step 5. अब अगली स्क्रीन में आपको अपना Set करा हुए Paytm Passcode Re-enter करना होगा |
Step 6. अब यदि आप अपने अकाउंट में किसी को Nominee बनाना चाहते हैं तो पहले Option को Select करके उसकी Details दें |
अन्यथा दुसरे Option यानी I do not want to add a nominee को Select करके Proceed Button पर Click करें |
Step 7. अब इसके बाद आपका Paytm Payment Bank का Saving Account Open होने की Process में आ जाएगा |
आपका Paytm Payment Bank Account Open होते ही आपको Paytm द्वारा सूचित कर दिया जाएगा |
How To Open Paytm Payment Bank Account For Non-KYC Customers -
जिनकी Paytm में KYC Details Verified नहीं है, उनके लिए ऊपर दिए गए शुरुवात के 6 Steps Same रहेंगे | लेकिन उसके बाद उन्हें अपना Saving Account खोलने के लिए अपना Aadhaar Number देना होगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप Paytm Payment Bank में अपना Saving Account बड़ी ही आसानी से Open कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Open Paytm Payment Bank Account Online Step By Step.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here