How to Recover Lost IRCTC User ID and Password Step By Step in Hindi ?
How to Recover Lost IRCTC User ID and Password ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपनी IRCTC की User Id और Password को Recover करना सिखाएँगे | यदि आप अपने IRCTC Account के User ID और Password को भूल गए हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं हैं | क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी User ID और Password को आसानी से Recover कर पाएँगे | लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपने उस Email Account का पता होना चाहिए, जो की आपने IRCTC Account बनाते समय इस्तेमाल किया था | क्योंकि उसके द्वारा ही आप अपनी User ID और Password को Recover कर पाएँगे |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको IRCTC Account में Aadhaar Card को Link करना और उसमें अपने Registered Mobile Number को Change/ Update करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको IRCTC में अपना Account Create करना और IRCTC में Online Tatkal Ticket Book करना भी सिखाया था | ताकि आपको IRCTC से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपनी IRCTC Account की User ID और Password को Recover करना सिखाते हैं |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपनी IRCTC Account की User ID और Password को Recover करना सिखाते हैं |
How to Recover Your Lost IRCTC User ID -
Step 1. सबसे पहले अपने उस Email Account को खोलें जिसके द्वारा आपने IRCTC में Account Create किया था |
Step 2. उसके बाद अपनी उस Email में IRCTC या ticketadmin की Mails को Search करें |
Step 3. अब IRCTC की Welcome Email को या Email Verification वाली Email को खोलें, उसमें आपको अपनी User ID दिख जाएगी |
यदि आपके Email Account में Welcome Email या Email Verification वाली Mails नहीं है तो IRCTC की सभी Mails को Check करें |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने IRCTC Account की User Id का पता आसानी से लगा सकते हैं |
How To Recover Your Lost IRCTC Password -
Step 1. सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website में जाना होगा और Forgot Password पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको अपनी User ID और Captcha Code डालकर Fetch Details Button पर Click करना होगा |
Step 3. अगर आपको अपने Security Question का Answer पता है तो -
- सबसे पहले Security Answer* के आगे बने खाली Box में अपने Security Question का Answer लिखें |
- उसके बाद अपना नया पासवर्ड डालें और फिर उसे Confirm करें |
- अब अंत में Captcha Code डालकर Submit Button पर Click करें |
Step 4. यदि आप अपने Security Question का Answer नहीं जानते तो -
- सबसे पहले आपको Click Here पर Click करना होगा |
- उसके बाद अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को Please Enter OTP के आगे बने खाली Box में डालें |
- फिर अपना नया पासवर्ड डालकर उसे उसे Confirm करें |
- अब अंत में Captcha Code डालकर Submit Button पर Click करें |
Important Note :- Password Reset करने का काम आप रोज़ाना सुबह 9:30 AM से 11:30 AM तक नहीं कर सकते |
तो इस तरह से आप अपने IRCTC Account की User ID और Password को बड़ी ही आसानी से Recover कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि - How to Recover Lost IRCTC User ID and Password.
दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here