How To Register / Update Email ID in SBI Account Online Step By Step in Hindi ?
How To Register / Update Email ID in SBI Account Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने SBI Account में Online अपनी Email Id को Register / Update करना सिखाएँगे | यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि हम अपने SBI Account का E-Statement, ATM Transactions Alerts, आदि Email द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं | तो उसके लिए हमारा Email Account हमारे SBI Account में Register / Updated होना ज़रूरी है | अन्यथा हमें अपनी Passbook लेकर Bank में जाना होगा और उसमें अपने Account का Statement Print करना होगा |
तब जाकर हम अपने SBI Account का Statement, ATM Transactions, आदि को देख पाएँगे | SBI Net Banking का इस्तेमाल करके हम अपनी Email ID को Online Register/ Update कर सकते हैं | साथ ही साथ इसके अलावा हम और भी बहुत से काम घर बैठे बैठे कर सकते हैं | जैसे - SBI में Online FD (Fixed Deposit) करना , SBI में Online RD (Recurring Deposit) करना , SBI में Online Complaint दर्ज करना , SBI में Online Aadhaar Card को Link करना, आदि |
लेकिन यह सब काम करने के लिए हमें SBI Net Banking को Activate करना होगा और उसमें First Time Login करके Net Banking को Setup करना होगा |
How To Register / Update Email ID in SBI Account Online Step By Step -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Internet Banking में Login करना होगा |
Step 2. Login करने के बाद आपको Top Right Side में बने My Account & Profile Option पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद अगले Page में आपको Profile Option पर Click करना होगा |
Step 4. Profile Option पर Click करने के बाद अगले Page में आपको Update Email ID Option पर Click करना होगा |
Step 5. अब अगले Page में आपको अपना Profile Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
यदि आप अपना Profile Password भूल गए हैं तो इसे पढ़ें - Change/ Reset SBI Net Banking Profile Password.
Step 6. Next Page में आपको अपनी नई Email ID Type करके Submit Button पर Click करना होगा |
Step 7. उसके बाद Next Page में आपको SMS (OTP) Approval Option को Select करना होगा |
Step 8. अब आपको उस OTP यानी One Time Password को Type करके Submit Button पर Click करना होगा |
Step 9. सही OTP Submit करने के बाद आपका Email Address आपके SBI Account में Register/ Update हो जाएगा |
तो इस तरह से आप अपने SBI Account में अपनी Email ID को बड़ी ही आसानी से Register या Update कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Register / Update Email ID in SBI Account Online.
31/Dec/2017 तक अपने SBI Account में अपने PAN Card को Link करना सीखने के लिए निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -
उम्मीद करते हैं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Register / Update Email ID in SBI Account Online.
31/Dec/2017 तक अपने SBI Account में अपने PAN Card को Link करना सीखने के लिए निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here