How To Upgrade SBI Buddy Wallet Through SBI Buddy App in Hindi ?
How To Upgrade SBI Buddy Wallet Through SBI Buddy App ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Buddy App का इस्तेमाल करके अपने SBI Buddy Wallet को Upgrade करना सिखाएँगे | जिससे की आपके SBI Buddy Wallet की Transaction Limit बढ़ जाएगी | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि SBI Buddy, State Bank Of India द्वारा बनाई गई एक Wallet App है | जिसे आप Online Money Transfer, Recharges, Bill Payment, आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
यही नहीं दोस्तों इसके अलावा आप SBI Buddy Wallet में किसी भी Bank Account से पैसे Add कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं | वर्तमान में इसमें 15 Millions Users Registered हैं और इसे इस्तेमाल करने के लिए SBI में Account होना ज़रूरी नहीं है | इसमें Sign Up करने के लिए केवल Mobile Number की ज़रुरत होती है | लेकिन इसे Upgrade करने के लिए आपका SBI में Account होना ज़रूरी है |
SBI Buddy Wallet को Upgrade करने से आपको कई फायदे होंगे, जैसे -
SBI Buddy Wallet को Upgrade करने से आपको कई फायदे होंगे, जैसे -
1.) Enhanced Wallet Limit To Rs.50,000.
2.) Enhanced Transaction Limit To Rs.50,000 / Month.
3.) Enhanced Load Money Limit To Rs.50,000 / Month.
4.) Exclusive Offers & Benefits.
How To Upgrade SBI Buddy Wallet Through SBI Buddy App -
Step 1. सबसे पहले SBI Buddy Wallet App में Login करके Enhance Transaction Limits Option पर Click करें |
Step 2. अब अपने Wallet को Upgrade करने के लिए आपको अगली स्क्रीन में Get Started Button पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद Internet Banking या Debit Card में से किसी एक Option को Choose करें और उस पर Click करें |
Step 4. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में सबसे निचे बने हुए Accept Button पर Click करना होगा |
Step 5. अगली स्क्रीन में आपको User ID और Password डालकर SBI की Internet Banking में Login करना होगा |
Step 6. SBI की Internet Banking में Login करते ही आपका Wallet Upgrade होने का Message आपको दिख जाएगा |
तो इस तरह से आप अपने SBI Buddy Wallet को Upgrade कर सकते हैं और उसकी Transaction Limit को बढ़ा सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Upgrade SBI Buddy Wallet And Enhance Transaction Limits.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is SBI Buddy Wallet App & How to Register, Activate & Use SBI Buddy ?
2.) How To Transfer Money From SBI Buddy Wallet To Any Bank Account ?
2.) How To Transfer Money From SBI Buddy Wallet To Any Bank Account ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here