How To View SBI Account m-Passbook in SBI Anywhere Personal App in Hindi ?
How To View SBI Account Passbook in SBI Anywhere Personal App ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप अपने SBI Account की Passbook को अपने Mobile Phone में देखना सीखेंगे | इससे आप घर बैठे बैठे अपने SBI Account में होने वाली Transactions का पता लगा पाएँगे | दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल फ़ोन में अपने SBI Account की Passbook को देखना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको Google Playstore से SBI Anywhere Personal App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install करना होगा | फिर उसके बाद आपको SBI Anywhere Personal App में First Time Login करना होगा |
तब जाकर आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपने SBI Account की Passbook को देख पाएँगे अन्यथा नहीं | दोस्तों यदि आप इस App का पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं | तो फिर आपको इसमें रजिस्टर करना होगा | SBI Anywhere App में Register करना और इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | SBI की Net Banking या ATM/ Debit Card का इस्तेमाल करके आप इसमें आसानी से Register कर सकते हैं | इसमें एक बार रजिस्टर होने के बाद आप इससे घर बैठे-बैठे बहुत से काम कर सकते हैं | जैसे -
यही नहीं दोस्तों इसके अलावा भी आप बहुत से काम इस App की मदद से कर सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
How To View SBI Account m-Passbook in SBI Anywhere Personal App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Anywhere App में Login करना होगा |
Step 2. SBI Anywhere App में Login करने के बाद आपको My Accounts Option पर Click करना होगा |
Step 3. My Accounts Option पर Click करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में mPassbook Option पर Click करना होगा |
Step 4. अब अपने SBI Account की Passbook को देखने के लिए आपको View mPassbook पर Click करना होगा |
Step 5. उसके बाद आपको अपने उस SBI Account को Select करना होगा, जिसकी Passbook को आप देखना चाहते हैं |
Step 6. अब आपके सामने एक Popup Message खुलेगा, जिसमे आपको OK Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब आपको एक 4 Digit का PIN Create करके, उसे Confirm करना होगा और Submit Button पर Click करना होगा |
यह PIN आपके तब काम आएगा जब आपको अपने SBI Account की Passbook को Offline Mode में देखना होगा |
Step 8. अगली स्क्रीन में आपको Sync Now Button पर Click करके अपनी mPassbook को Update करना होगा |
ऐसा करते ही आपके SBI Account में Recently हुई Transactions भी Passbook में Update हो जाएँगी और फिर आपको अपनी mPassbook दिख जाएगी |
दोस्तों यदि आप अपनी mPassbook को Offline Mode में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SBI Anywhere App में
पर Click करके
पर Click करना होगा | उसके बाद अपना PIN डालकर आप बिना Internet के भी अपनी Passbook को देख पाएँगे |


तो इस तरह से आप SBI Anywhere App में अपने SBI Account की Passbook को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To View SBI Account m-Passbook in SBI Anywhere Personal App.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
My account details PDF me
ReplyDelete