अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से करें लिंक, पाएँ 10 हज़ार और मुफ्त यात्रा करने का मौका !
IRCTC अकाउंट को आधार से करें लिंक, पाएँ 10 हज़ार और मुफ्त यात्रा करने का मौका !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी ताज़ा ख़बर लेकर हैं जिसे जानकर आप सभी लोगों को बहुत ख़ुशी होगी | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों अगर आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो यह काम जल्द से जल्द कर लें | क्योंकि अपने आधार को अपने IRCTC Account में Link करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है |
ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि भारतीय रेलवे ने दिसम्बर से एक ऐसी "Lucky Draw Scheme" की शुरुवात की है, जिसके तहत आप लोगों को हर महीने 10 हज़ार रूपए ईनाम और फ्री में यात्रा करने का मौका मिल सकता है | इस Lucky Draw Scheme के मुताबिक यदि कोई अपने IRCTC Account को अपने Aadhaar Card से Link करके, उससे कोई ट्रेन टिकट बुक करता है, तो उसे 10 हज़ार रूपए ईनाम और फ्री में यात्रा करने का मौका मिल सकता है |
भारतीय रेलवे की 'लकी ड्रॉ स्कीम' में ऐसे हों शामिल -
भारतीय रेलवे की इस 'लकी ड्रॉ स्कीम' में शामिल होने के लिए आपको अपने IRCTC Account को अपने Aadhaar Card से Link करना ज़रूरी है | उसके बाद अगले 6 महीने तक आप जब भी किसी महीने में अपने IRCTC Account से कोई ट्रेन टिकट बुक करेंगे | तो आप उस महीने की 'लकी ड्रॉ स्कीम' में खुद ब खुद शामिल हो जाएँगे |
उदहारण - मान लीजिए की आपने अपने IRCTC Account को अपने Aadhaar Card से लिंक कर लिया है | फिर उसके बाद आप दिसम्बर में कोई ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो ऐसे में आप दिसम्बर महीने की 'लकी ड्रॉ स्कीम' में खुद ब खुद शामिल हो जाएँगे |
इस 'लकी ड्रॉ स्कीम' के तहत हर महीने 5 लोगों को विजेता घोषित किया जाएगा | जिसमें जीतने वालों को 10 हज़ार रूपए ही नहीं बल्कि फ्री में यात्रा करने का भी मौका दिया जाएगा | यहाँ फ्री में यात्रा करने से मतलब यह है कि जीतने वाले लोगों को उनके उस महीने का टिकेट बुकिंग का किराया वापिस कर दिया जाएगा | लेकिन इसके लिए उनका नाम, उनकी IRCTC Profile में और ट्रेन टिकट में समान होना ज़रूरी है |
भारतीय रेलवे ऐसे करेगा विजेताओं का चयन -
जैसे ही कोई व्यक्ति अपने IRCTC Account में Aadhaar को Link करने के बाद कोई ट्रेन टिकट बुक करता है, तो उसका PNR नंबर इस स्कीम में शामिल हो जाएगा | उसके बाद हर महीने कंप्यूटर के ज़रिए 5 लकी विनर्स को Randomly Choose किया जाएगा |
हर महीने का रिजल्ट उसके अगले महीने के पहले हफ्ते में घोषित किया जाएगा, जिसमें आप यह देख सकेंगे कि आप जीते हैं या नहीं | इसके अलावा जितने वालों का नाम IRCTC की Official Website पर भी दिखाया जाएगा | साथ ही साथ विनर्स की Registered User ID पर भी इसकी जानकारी भेजी जाएगी |
इन महीनों के बीच चलेगी भारतीय रेलवे की यह 'लकी ड्रॉ स्कीम' -
भारतीय रेलवे की यह 'लकी ड्रॉ स्कीम' दिसम्बर के महीने से लेकर अगले 6 महीने यानी मई के महीने तक चलेगी | मतलब की आपके पास इस स्कीम का पूरा फायदा उठाने के लिए पूरे 6 महीने बचे हैं | इसलिए जल्द से जल्द इस 'लकी ड्रॉ स्कीम' में भाग लें और क्या पता आप किसी महीने विजेता बन जाएँ |
इसके अलावा दोस्तों आपको जब भी ट्रेन टिकट बुक करनी हो तो BHIM App का इस्तेमाल करें | क्योंकि इससे टिकट बुक करने पर आपको फ्री सफ़र समेत और भी कई फायदे मिलेंगे | साथ ही साथ अपने IRCTC अकाउंट में आधार को लिंक करने से आप 12 ट्रेन टिकट तक बुक कर पाएँगे |
भारतीय रेलवे की इस स्कीम के बारे में और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Monthly Lucky Draw Scheme Full Info
भारतीय रेलवे की इस स्कीम के बारे में और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Monthly Lucky Draw Scheme Full Info
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और उम्मीद करते हैं की आपको यह बहुत पसंद आई होगी |
यदि हमारे द्वारा दी गई यह ख़बर आपको पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here