BHIM App से रेलवे टिकट काउंटर पर टिकट का भुगतान करने पर फ्री सफ़र समेत मिलेंगे यह 5 फायदे !
काउंटर पर BHIM App से लें रेल टिकट, Free सफ़र समेत मिलेंगे यह 5 फायदे !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी ख़बर लेकर आएँ हैं, जिसे पढ़कर आपको बहुत ख़ुशी होगी | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि भारत में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने BHIM App को लॉन्च किया था | जिसके चलते अब आप Railway Ticket Counter पर BHIM App से रेल टिकट बुक कर पाएँगे |
Indian Railway ने अब BHIM App के ज़रिए Railway Ticket Counter पर Ticket का भुगतान करने का Option दिया है, जिससे की भारत में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिलें | यही नहीं दोस्तों Railway Ticket Counter पर टिकट का भुगतान करने से आपको कई फायदे भी मिलेंगे | इस नई सुविधा से भारत में कैशलेस लेनदेन को तो बढ़ावा मिलेगा ही लेकिन साथ ही साथ इससे आपको भी बहुत फायदा पहुँचेगा |
दोस्तों जो फायदे आपको इस नई सुविधा से मिलेंगे, वो कुछ इस प्रकार हैं -
दोस्तों जो फायदे आपको इस नई सुविधा से मिलेंगे, वो कुछ इस प्रकार हैं -
1.) Free में Indian Railway से सफ़र करने का मौका -
दोस्तों जब भी आप BHIM App से Railway Ticket Counter पर भुगतान करेंगे, तो आप खुद बा खुद "Lucky Draw Scheme" में शामिल हो जाएँगे | जिसके तहत आपको Indian Railway से फ्री में सफ़र करने का मौका भी मिल सकता है |
Indian Railway के अनुसार जो भी व्यक्ति BHIM App और UPI से Ticket का भुगतान करता है, उसका नाम अपने आप इस Scheme में जुड़ जाता है | उसके बाद महीने के अंत में कंप्यूटर के ज़रिए Randomly एक Winner चुना जाता है | तथा उस Winner को उसका किराया वापस कर दिया जाता है |
2.) No Extra Transaction Charges Will Be Taken -
दोस्तों BHIM App और UPI से Ticket का भुगतान करने पर अगले 3 महीने तक किसी भी तरह का कोई Transaction Charge नहीं लगेगा | मतलब की दोस्तों कैशलेस भुगतान करने पर आपको कोई भी Extra Charge नहीं देना होगा |
3.) Unreserved Tickets Can Also Be Booked -
दोस्तों इसके ज़रिए आप Reserved (आरिक्षत) और Unreserved (अनारक्षित) दोनों ही तरह के Tickets को बुक कर सकते हैं |
4.) No Need To Carry Cash -
BHIM App और UPI से भुगतान करने पर आपको सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि आपको हमेशा अपने पास पैसे रखने का कोई झंझट नहीं होगा | साथ ही साथ आप इसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएँगे और आपको पैसों को लेकर चिंतित भी नहीं रहना होगा |
5.) Your Banking Details Will Be Safe -
BHIM App और UPI से भुगतान करने के लिए आपको अपनी Bank Details Share करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती, जिससे आपकी यह Details पूरी तरह से Safe रहती हैं |
BHIM App के ज़रिए ऐसे होगी पेमेंट -
दोस्तों जब आप Railway Ticket Counter पर BHIM App के ज़रिए Ticket का भुगतान करेंगे, तब Counter पर बैठा व्यक्ति UPI Payment Option को Choose करेगा | उसके बाद आपको उसे अपना Virtual Payment Address (VPA) देना होगा |
जिसके बाद Counter पर बैठा व्यक्ति आपके Virtual Payment Address (VPA) को अपने Terminal पर Enter करेगा और फिर आपके Bank Account से Ticket की राशी अपने आप कट जाएगी | फिर उसके बाद आपको अपना Ticket मिल जाएगा |
इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से BHIM App और UPI के ज़रिए अपने Train Ticket का भुगतान कर पाएँगे | Indian Railway की इस पहल से उम्मीद है कि भारत में कैशलेस लेनदेन का काफी बढ़ावा मिलेगा |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |
यदि यह जानकारी आपके काम आई तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here